
ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: 12 वर्ष के पोते का पानी में डूब कर मौत होने से उसके दादा पर इतना गहरा प्रभाव पड़ा की उसने पोते के शोक सभा में आए लोगो पर बंदूक टान दी और अंधादुंत firing कर दी, यह वाक्या के दौरान पोते के पार्थिक शरीर वही पर था। दादा के द्वारा की गई फायरिंग में 6 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पोते की मौत पास के तालाब में डूबने से हुई थी।
यह भी पढ़े:
- अगर बन गई होती डैम तो नही आती बाढ़, 3 वर्ष पूर्व हुआ था डैम के लिए टेंडर
- Places to Visit in Gwalior: Gwalior Zoo
शुक्रवार की रात उटीला के बंधोली गांव में एक बच्चे का शोक सभा रखा गया था, जहां पर यह पूरी वारदात घटी। शोक सभा में पहुंचे लोगों में किसी ने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी, वारदात की गंभीरता को देखते हुए उटीला थाना प्रभारी सुरजीत सिंह परमार अपनी पूरी पुलिस फोर्स के साथ वारदात वाली स्थान पहुंचे, और जीतने भी घायल हुए थे सभी को JAH के ट्रॉमा सेंटर में भेजा साथ ही 12 वर्षीय लड़के का पार्थिक शरीर पुलिस ने अपने निगरानी में ले लिया, जिसका पोस्टमार्टम शनिवार 14 अगस्त के दिन कराया जायेगा।

क्या है पूरी घटना?
उटीला के बंधोली गांव में रहने वाले 12 वर्षीय बालक साहिल परिहार शुक्रवार 13 अगस्त की शाम मवेशियों को घास चराने के लिए पास वाली तलाब के किनारे गया था लेकिन किसी कारणवश उसका पैर फिसल गया और वो तालाब में जा गिरा, जिसकी सूचना साहिल के बंधुओं ने उसके परिवार वालो को दी, लेकिन साहिल के परिवार वाले जब तक उस तक पहुंचते, तब तक काफी देर हो चुकी थी, साहिल यह दुनिया छोड़ कर जा चुका था। परिवार वालो ने उसे तालाब से बाहर निकाला, और उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां पर मृत घोषित कर दिया।
उसके बाद बच्चे का पार्थिक शरीर को वापस घर लाया गया जहां आसपास के लोग बच्चे को आखिर बार देखने के लिए इकट्ठा हुए, इकठ्ठा हुए लोगो में से वो लोग भी थे जिनका परिहार परिवार से नाते कुछ अच्छे नही चल रहे थे, जिसपर बच्चे के दादा उदय सिंह परिहार को ऐसी अनुभूति हुई की वो उसके पोते का मजाक बनाने आए है जिसके बाद दादा को इतना गुस्सा आया की उसने आओ देखा न ताव और अपनी बंदूक निकल फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना में कुल 6 लोग छर्रे लगने से घायल हो गए , सभी की हालत खतरे से बाहर है।
Be First to Comment