ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के हजीरा माधवी नगर में ससुराल वालो के प्रताड़ना के बाद एक 7 महीने के गर्भवती महिला ने अपने 3 साल के लड़के के साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सोमवार को घटी इस घटना में मरने वाली महिला “प्रीति” ने अपने ससुराल वालो पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है, यह बात उसने अपने सुसाइड नोट पर लिखी है साथ ही अपने पति को कहां है की अब तो आप खुश हो।
Aadhaar card धोखाधड़ी से सावधान रहें: जानिए अपने आधार डेटा को ऑनलाइन कैसे सुरक्षित रखें
प्रीति की शादी 8 साल पहले राजकुमार प्रजापति नाम के युवक से हुई थी लेकिन शादी के बाद पति को जुए और शराब की गलत लग गई, और वो सारे पैसे वही उड़ा दिया करता, कुछ वर्षो पूर्व प्रीति को एक लड़का हुआ, जिसके लालन पालन के लिए भी पैसे कम पड़ रहे थे, जब प्रीति ने इसकी शिकायत अपने सास से की तो, सास ने राजकुमार की कह, प्रीति की पिटाई कर दी, साथ ही प्रीति के जेठ जेठानी और सास मिल कर उस पर दहेज के लिए प्रतर्णा करने लगे। इसी बीच प्रीति फिर से गर्भवती हो गई।
Surya Factor के एकाउंटन की होटल से मिली लाश, होटल प्रबंधन ने बताया पैर फिसल कर सीडियो से गिर गए थे
सोमवार की शाम को जब घर में की न था उस समय प्रीति ने अपने लड़के के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी उसकी पड़ोसी ने पुलिस को दी। पुलिस को आत्महत्या की जानकारी मिलते ही हजीरा पुलिस के CSP रवि भदौरिया, TI हजीरा आलोक सिंह परिहार तत्काल वहां पहुंचे और करवाही शुरू की।
इंदरगंज में चोरी, वारदात की वीडियो कैद हो गई सीसीटीवी में, पुलिस जांच में जुटी
पड़ोसी का कहना है की जब वो प्रीति के घर पर गई तो उस पहली नजर में लगा की प्रीति अपने लड़के को अपने गोद में रखी है लेकिन जब उसने उन दोनो के गले में फांसी देखी तो एक दम से चौक गई। प्रीति के परिवार वाले कहना है की प्रीति के ससुराल वालो ने प्रीति, बेटे कुणाल, तथा पेट में पल रहे बच्चे तीनो को मार दिया और हत्महत्या का रूप दे दिया, साथ ही कुछ समय पहले प्रीति के जेठ ने उसके पेट पर गर्भवती हाल में ही लात मारी थी । जिसके बाद प्रीति मायके आ गई थी लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर प्रीति के पति ने उसे धमकी देकर वापस घर ले आया।
विधायक प्रवीण पाठक पहुंचे KRH अस्पताल, 1 बेड पर 6 बच्चे देखकर की नाराजगी जाहिर
प्रीति ने अपने सुसाइड नोट 5 पन्नो की है जिसमे मुख्य रूप से उसने कुछ विषेश बातो का जिक्र किया है:
- पति उस से मारपीट करता था
- जेठ उसे गर्भवती हाल में ही पेट पर लात मारी थी
- दहेज के लिए रोज उसे प्रताड़ना दी जा रही थी
- उसने अपने सुसाइड के लिए सांस, पति, जेठ और जेठानी को जिम्मेदार बताया है।
Be First to Comment