ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर में लूट पाट की मामला थमने का नाम नहीं ले रहा, अब इसी कड़ी में सीपी कॉलोनी की रहने वाली महिला के साथ सेंटपाॅल स्कूल के सामने बदमाशो ने लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। दरअसल ट्यूशन के सिलसिले में जा रही महिला टीचर को अज्ञात चोरो ने पहले पीछे से धक्का दिया, जिससे वो सिर के बल गिर गई, और उसके सिर पर काफ़ी चोटें आई, जिससे वो वहीं पर गिरते ही बेहोश हो गई।
कुछ समय पश्चात जब उस महिला को होश आया तो उसने पाया कि उसके मोबाइल और पर्स मिसिंग है, और साथ ही कई लोगों की भीड़ ने उसे घेर रखा था। जिसके बाद महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दी , पुलिस चोरी की शिकायत पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच में जुटी।
आज से SACRED Senior Citizens Job Portal खुल रहा है
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का मानना है की चोर पहले से ही महिला टीचर का पीछा कर रहा होंगा, और उसे आस पास के सीसीटीवी के फुटेज खंगालकर, जल्द से जल्द पहचान कर, पकड़ लेंगे।
Be First to Comment