Press "Enter" to skip to content

Gwalior: किसी की प्लॉट, किसी और ने गिरवी रख दी, केस दर्ज

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के सराफा वायपारी के साथ जमीन का घोटाला हो गया, हुआ यू की उनके जमीन के नकली कागज़ बना कर, 36 लाख रुपए का लोन सैंक्शन करवा लिया, इतना कुछ ही गया लेकिन जमीन के मालिक को इसकी तनिक भी भनक नही लगी। साथ ही लोन लेने वाले ने अब तक जमीन की एक बकाया/किस्त नही भरी है। जमीन के मालिक को इस बात का पता तब चला जब उनको बैंक की तरफ से नोटिस आया और साथ ही उसके जमीन पर भी बैंक ने नोटिस चस्पा दिया ।

 जमीन के मालिक सतीश अग्रवाल है , जो सदर बाजार में रहते है, उन्होंने बड़ी उम्मीदों के साथ यह जमीन खरीदी थी। सतीश एक सराफा वायपारी है तथा उनकी सदर बाजार में ही सतीश ज्वेलर्स के नाम से एक ज्वेलरी की दुकान है । उन्होंने जमीन 2015 में ग्वालियर डेवलपमेंट एसोसिएशन की एक परियोजना के अंतर्गत आनंद गृह निर्माण समिति से खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद उन्होंने तुरंत ही जमीन को अपने नाम पर करवाया और साथ ही उस पर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया।

यह भी पढ़े:

घोटाला

Bull housing finance की तरफ से सतीश को एक नोटिस आया जिसपर लिखा था की जमीन पर 35 लाख रुपए का लोन है और साथ ही इसपर अब तक एक भी किस्त जमा नही की गई है, जिसके बाद उन्होंने खोज बिन कर पता लगाया की सुरेश कुशवाह (अध्यक्ष, श्यामा गृह निर्माण समिति) ने गंगा सिंह बघेल को यही जमीन बेची थी जिसके बाद गंगा सिंह ने Bull housing finance से सांठ गांठ कर 35 लाख रूपये का लोन इसी जमीन पर ली थी । हालांकि सुरेश कुशवाह और गंगा सिंह बघेल दोनो में से किसी का भी जमीन पर मालिकाना हक नही है।

सतीश ने पुलिस में इस घोटाले शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने सुरेश कुशवाह और गंगा सिंह बघेल खिलाफ घोटाले का मामला दर्ज कर लिया है , साथ ही पुलिस ने Bull housing finance के ब्रांच हेड को भी संदेह की दृष्टि से देख रही है।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *