ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: बीते 22 दिनो से शहर में Covid के एक्टिव मामलों की संख्या 0 (जीरो) चल रही थी, लेकिन बीते दिन ही 2435 लोगों ने अपना कॉविड का टेस्ट करवाया जिसमे 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बताया जा रहा है की यह दोनो शहर के बाहर से आए है इनमे से एक भारतीय सेना में है और एक मेडिकल का छात्र है।
Experts क्यों कह रहे हैं कि बच्चों को Vaccine लगाने की कोई Urgency नहीं है
पूरे 18 महीने 12 दिन के बाद 6 अक्टूबर 2021 के दिन ग्वालियर में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 0 (जीरो) हुई थी , लेकिन 22 दिन पहले बीते यह कारनामा ज्यादा दिन तक न चल सका, और कोविड के मरीजों की संख्या 0 से बढ़कर 2 हो गई।
Payment विकल्प के रूप में आपका चेहरा आपके बैंक कार्ड को कैसे बदल सकता है
ग्वालियर से पहले भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी कोरोना के एक्टिव केस मिल चुके है, जिसमे से हैरानी की बात यह है की राज्य में मिले लगभग आधे कोरोना के मरीज ने वैक्सीन ले लिया है लेकिन फिर भी कोरोना के चपेट में आ गए। विशेषज्ञों का मानना है की कोरोना का वैक्सीन आपको पूरी तरफ से संक्रमण से नहीं बचता बल्कि एक बार संक्रमण होने पर आप को कोई गंभीर समस्या न हो , यह सुनिश्चित करता है। यानी की अगर आपने दोनो टीका ले ली है तो फिर भी आप संक्रमण के चपेटे में आ सकते हैं, लेकिन संक्रमण के दौरान आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Gwalior में चल रहे सेक्स रैकेट के धंधे पर पुलिस का छापा, 3 महिला से साथ 13 लोग गिरफ्तार
जिन दो लोगों का कोविड का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है उनमें से एक ने 10 दिन पहले ग्वालियर शहर में प्रवेश किया था और दूसरे ने 5 दिन पहले, दोनो ने शहर में प्रवेश ली, तब दोनो को ही कोरोना के लक्षण थे, लेकिन दोनो ने कोरोना के दोनो डोज ले चुके है इसलिए दोनो को लगा सीजनल सर्दी खासी है, लेकिन दोनो ने जब बीते दिन टेस्ट करवाया, तो दोनो के टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया। जानकार मानते है की इसी तरफ से वैक्सीन लिए हुए लोग कोरोना फैला रहे है। अभी तो दीपावली की बाजार चल रही है, और लोग बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे है, यहां तक की जब से कोरोना का मामला शहर में जीरो हुआ है तब से लोग वैक्सीन भी लगवाने नही आ रहे ।
Be First to Comment