Press "Enter" to skip to content

कृषि कानून वापस लेते ही Gwalior के किसानों में जश्न का माहौल, नेता बोले: तानाशाही हारी और किसान जीते

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: आज सुबह 9 बजे पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए, कृषि कानून से जुड़े 3 नियमो को वापस लेने की घोषणा की, जिसके बाद देश भर के किसानो में जश्न का माहौल दिखा, वैसे ऐसे भी कई किसान दिखे जिन्हे यह कानून वापस लेना अच्छा नही लगा। पीएम मोदी ने यह नियमो को वापस लेते हुए यह भी कहां की किसान अब अपने घर वापस चले जाए। 

 Guru Nanak Jayanti: जानिए इतिहास, गुरुपर्व का महत्व और गुरु नानक देवजी के 5 उपदेश

पीएम मोदी की घोषणा के बाद ग्वालियर के किसानों में भी जश्न का माहौल दिखा, किसानों ने मिठाईयां बांटी, तथा जमकर नाचे। किसान पिछले 1 साल से इस नियम के विरुद्ध पूरे भारत में अपना विरोध जाता रहें थे, तथा इस कानून के वापस लेते ही अखिलेश यादव (प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय किसान संगठन) का कहना है की तानाशाही की हार है और किसानों की जीत हुई है। लेकिन उन्होंने आगे का निर्णय मोर्चा के बैठक पर छोड़ दी है। लेकिन उन्होंने यह जताया है की जब तक ऑफिशियल यह कानून को संसद के द्वारा हटा नही दिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। 

 Sex Ratio: बढ़ने की स्थान पर उल्टा घट गया पुरुषो के मुकाबले महिला की संख्या

क्या कहां है उन्होंने?

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *