ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: अलकापुरी में एक मजदूर की बड़ी निर्ममता से मौत हो गई। दरअसल मजदूर पीएम आवास योजना के तहत बन रहे बिल्डिंग पर काम कर रहा था, जिस दौरान वो पैर फिसल कर नीचे गिर गया, हादसा इतना गंभीर था की उस मजदूर के बॉडी के टुकड़े हो गए। हालांकि इन सब के बीच सबसे चौकनी वाली यह रही की ठेकेदार ने न किसी को बताए, बॉडी की घटनास्थल से हटा दी।
Samrat Mihir Bhoj विवाद: क्षत्रिय महासभा ने रखा अपना पक्ष
परिवार वाले को नहीं मिली डेड बॉडी तो किया हंगामा
जब मजदूर (देवी सिंह उर्फ बाबू आदिवासी) के परिवार वाले को इस घटना की सूचना दी गई, तो तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन उनको वहां पर उनको बाबू की बॉडी नही मिली, जिसके बाद उन्होंने हंगामा कर दिया। हंगामे के बावेजूद ठेकेदार ने बाबू के बॉडी के बारे में कुछ बता नहीं। इन सब के बीच पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो वो घटना स्थल पर पहुंचे, और मामले को शांत करवाया और ठेकेदार से पूछताछ के बाद बॉडी को घटनास्थल से आधे किलोमीटर दूर से बरामद किया। बॉडी को फिलहाल के पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए बेझ दिया है और उसकी रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा में है।
June 2022 तक बन जायेगा दिव्यांग स्टेडियम: केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार
पुलिस का क्या कहना है इस मामले में ?
बॉडी को घटनास्थल से हटाए जाने की पुलिस बेहद ही गंभीरता से देख रही है। साथ यह, यह सवाल भी पैदा करता है की बाबू की मौत हादसा थी यह और कोई बड़ी लापरवाही जिसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
Be First to Comment