Press "Enter" to skip to content

Gwalior की सुरक्षा के लिए डीएम ने दिखाया 13 कैदियों को बाहर का रास्ता

यह निर्णय डीएम ने एसपी के सिफारिश पर लिया है
यह निर्णय डीएम ने एसपी के सिफारिश पर लिया है

ग्वालियर न्यूज, Gwalior Diaries: कुछ ही दिनों में फेस्टिवल का सीजन शुरू होने जा रहा है इन फेस्टिवल के सीजन में ग्वालियर शहर चकाचौंध से भर जाएगा इसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहेगी सुरक्षा की जिसके मद्देनजर ग्वालियर के DM ने यह निर्णय लिया है। यह निर्णय डीएम ने एसपी के सिफारिश पर लिया है साथ ही सूत्रों का कहना है कि यह जिले के आसपास के राज्यों में भी नहीं रहेंगे। 

यह भी पढ़े:

इस पूरी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य है आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना साथ ही शांति व्यवस्था को बनाए रखना। यह यह 13 कैदी वे लोग हैं जो एक के बाद एक आपराधिक मामलों में शामिल है तथा जिनमें मुख्यधारा में वापस आने की कोई संभावना नहीं है। SP ग्वालियर अमित सांघी ने DM कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत इसकी सिफारिश की थी, जिसे डीएम ने मंजूर कर लिया। 

इन 13 कैदियों के नाम:

  1. लाले उर्फ राधेलाल 
  2. पिंकी उर्फ प्रदीप
  3. आकाश उर्फ जाटव 
  4. निखिल मराठा
  5. नरेश उर्फ लंगड़ 
  6. छोटू खां 
  7. वीरू पाल 
  8. राजू उर्फ ढोलू कुशवाह
  9. पवन पाराशर 
  10. विशाल उर्फ भण्डारी बाल्मीक
  11. दीपक उर्फ चुईया 
  12. राहुल भार्गव
  13. हाकिम पाल
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *