Gwalior News, Gwalior Diaries: कोविड महामारी के दूसरे लहर में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या कम क्या हुई थी, Dengue ने दे दी राज्य में दस्तक। सिर्फ डेंगू की ही बात करे तो पिछले 2 हफ्तों में 65 से अधिक लोग इसका शिकार हो चुके है। दीनदयाल नगर के अंतर्गत आने वाले पिंटो पार्क में ही 20 से अधिक डेंगू के मरीज मिले है, जिससे पूरे नगर में हड़कम मच गया है। अगर इस सीजन की बात करे तो लगभग 100 मनुष्य इसके चपेट में आ चुके है, ध्यान रखने वाली आत यह है की इनमे से 35 से अधिक सिर्फ बच्चे है। डेंगू से बचने के लिए एंटी लार्वा अभियान वायापक रूप से नही चलाया जा सका है, इसके पीछे का मुख्य कारण है इस विभाग में लोगों की कमी।
यह भी पढ़े:
- Health: इस गर्मी सीज़न में Food Poisoning से कैसे बचें?
- Gwalior की सुरक्षा के लिए डीएम ने दिखाया 13 कैदियों को बाहर का रास्ता
अगर इस विभाग के बात करे तो इसमें मात्र 27 लोग ही है जबकि इनके ज़िमेदारी पूरे जिले की है, और रही बात सिर्फ इस जिले की तो, इस जिले में लगभग 5 लाख घर मौजूद है। आप सिर्फ इस बात से समझ सकते है की वार्ड नंबर 3 के विभाग ने मात्र 1 ही कर्मचारी नियुक्त है जबकि सिर्फ इसी वार्ड में घरों की संख्या 2.5–3 लाख के आसपास है।
अभी तक एक 13 वर्षीय बच्चे की डेंगू से मौत हो चुकी है जिससे इलाज के लिए ग्वालियर से दिल्ली लाया गया था। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कहा गया है की अगर आपके घरों से डेंगू के लार्वा मिलता है तो आपको जुर्माना देना होगा, यह नियम शुक्रवार से लागू हो जायेगा।
Be First to Comment