Press "Enter" to skip to content

Dengue बनाता जा रहा है शहर के लिए आतंक

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: पीछे वर्ष कोरोना तो इस वर्ष डेंगू शहर के लाखो लोगों के लिए परिशानी का कारण बना हुआ है। कोरोना का तो वैक्सीन उपलब्ध है और प्रशासन की ओर से लगाई भी जा रही है लेकिन डेंगू के विषय में यह नहीं कह सकते हालांकि भारतीय वैज्ञानिक ने इस वर्ष कहां है की हम डेंगू के वैक्सीन विकसित करने में जुटे है और अगले 2 वर्षो में भारतीय बाजारों में डेंगू के वैक्सीन भी उपबंध हो जायेंगे। 

महिला टीचर को पहले बेहोश किया, फिर की लूट पाट

बात करते है शहर की तो, विशेषज्ञ यह बताते है की जब तक सूर्य निकाला रहता है तब तक डेंगू फैलाने वाले मच्छर ज्यादा प्रभावित रहते है अतः इस समय बेहतर यही होगा की आप सावधानी बरते और खुद और विशेष कर अपने बच्चे को बचा कर रखे। 

London के क्वीन एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ में दिखा ग्वालियर के कर्णव रस्तोगी का दम, जीता गोल्ड

बीजेपी के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह ने लोगों से डेंगू के बचने के अपील करते हुए यह कहा की यह आप पर ही निर्भर करता है आप डेंगू से बच कर रहे, डेंगू कोरोना के तरह नही फैलता बल्कि मच्छर के काटने से , इसलिए अच्छा यही रहेगा की आप अपने घर में मच्छर पनपने ही न दे। आप अपने तरफ से हर संभव कोशिश करे की आप के घर और आस पास मच्छर न रहे, प्रशासन के लोग भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगे हुए है। 

नए IT RULES, अगस्त में 21 लाख WhatsApp खातों पर प्रतिबंध

डेंगू से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • एडिज इजिप्टी मच्छर के वजह से डेंगू फैलता है।
  • यह मच्छर केवल गर्मी में होता है, ठंडे में नही
  • डेंगू मच्छर (एडिज इजिप्टी) का जीवन काल 3 हफ्तों का रहता है।
  • डेंगू लार्वा से एक वयस्क मच्छर बनने में लगभग 7 से 8 दिन का समय लगता है इसलिए अगर अपने कही पानी जमा कर रखा है तो उसे बदलते रहे ताकि लार्वा उसपर पनप न सके।
  • जितना हो सके फुल बॉडी कपड़े पहने ताकि मच्छर के काटने से आप बच सके।
  • अगर आप के घर में बच्चे है तो उन्हें मच्छरदानी में ही रखे। 
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *