ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर से इंदौर चलने वाली ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रास्ते में रोकना पड़ा है जिससे ट्रेन में मौजूद 400 लोग मुस्किल में पड़ गए है। दरअसल लगातार हो रही बारिश के वजह से चारो ओर पानी ही पानी है और कुछ समय पहले ही ट्रेन जिस रास्ते से जा रही थी वहा जोरदार बारिश हुई है तथा ट्रेन के दोनो ओर पहाड़ है, जिसके कारणवश बारिश और पहाड़ का संगम कुछ यू हुआ की ट्रेन के दोनो ओर झरने बहने लगे। रेलवे ट्रैक का तो दूर दूर तक कोई निशान भी नही रहा, सब कुछ जलमंग हो चुका हैं । इसके वजह से ट्रेन को कल रात से ही शिवपुरी के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप रोका गया है ।
सोमवार की सुबह 7:30 am बजे ग्वालियर स्टेशन से इंदौर के लिए यह ट्रेन लगभग 400 यात्रियों के साथ निकली थी। फिलहाल आ रही खबरों के अनुसार ट्रेन में इलेक्ट्रिसिटी नही है , जिससे यात्रियों के बीच डर की परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। हालाकि प्रशासन ने बचाओ काम के अंतर्गत खाने पीने की वस्तुएं पहुंचाने की प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़े: अच्छी जीवन जीने के लिए 3 बेहद जरूरी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
वापस ग्वालियर आएगी यह ट्रेन
रेलवे की वेबसाइट पर इस ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है जिससे यह साफ मतलब बनाता है की ट्रेन को अब यात्रियों के साथ ग्वालियर वापस आनी होगी। लेकिन परेशानी का अंत यहा़ भी नही होता, आखिर ट्रैक पर दोनो जगह ही जोरदार बारिश के वजह से पानी भरा है और वापस आने के लिए ट्रेन को पार्वती नदी पार करनी पड़ेगी जो की अपने उफान पर है। रही बात यात्रियों के सड़क मार्ग से वापस लाने का तो, उसका तो सवाल भी पैदा भी नही हो सकता। पार्वती नदी अपने रौद्र रूप में है और नदी को पार करने के लिए बनाई गई रपटे के ऊपर से भी अब पार्वती नदी बह रही है । अब तो यात्रियों का भी कहना है की भगवान उन्हें किसी तरह घर पहुंचा दे।
Be First to Comment