ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर के निवासी ने जुलाई 2014 में अपने घरवालों के दबाव में आकर शादी की थी लेकिन उसकी पत्नी किन्नर निकली। अब शादी को रद्द करवाने के लिए लड़के को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोर्ट में पति ने यह कह कर विवाह समाप्त करने की मांग की, की महिला किन्नर है।
दीपावली: चीन से आयात हुई कम, चीन के वस्तुएं का दाम में 40% का इजाफा
दरअसल 2014 में पुरुष के पिता की तबियत काफी बिगड़ गई थी, और पिता अपने लड़के का शादी हो जाया देखना चाहते थे, घर के दूसरे सदस्यों की भी यही इच्छा थी, इसलिए लड़के ने अपने पिता तथा घर के अन्य सदस्यों के दबाव में आकर शादी के लिए हामी भर दी, जिसके बाद घरवाले ने लड़के का अरेंज मैरेज जुलाई 2014 में ही करवा दिया।
लेकिन शादी के बाद पति ने पत्नी से काफी बार संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन पत्नी बार बार कोई न कोई बहाना बना कर मुकर जाती।
अंतः मार्च 2015 में पति ने पत्नी को एक डॉक्टर के पास ले गया जहां पत्नी की मेडिकल जांच हुई, जांच में पाया गया की पत्नी का बच्चादानी ही नही है। बच्चादानी न होने के कारण बच्चा होना संभव ही नहीं है। जिसके बाद पत्नी ने कबूला की शादी के ठीक 15 दिन पहले उसका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन लड़की ने अपने मर्जी से खुद करवाया था। इस बात की जानकारी न तो लड़के के घर में किसी को थी और न ही लड़की के घर में, लड़की के घरवालों ने लड़के से माफ़ी मांगी की उन्हें इन सब के बारे में कुछ पता ही न था। जिसके बाद युवक ने 2016 में कोर्ट ने विवाह खारिज करने की अर्जी डाली थी। लेकिन उस समय प्रावधान में कुछ त्रुटी होने के कारणवश कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया , जिसके बाद युवक ने फिर इस बार सही प्रावधान के साथ से कोर्ट ने अर्जी दायर की है।
Be First to Comment