Press "Enter" to skip to content

प्लान 2035: जानिए शहर में 2035 तक कहां क्या बनने जा रहा है?

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर शहर में खाने पीने की वस्तुएं को लंबे समय तक सुरक्षित रखने तथा प्रयोग में लाने के लिए शहर में विशेष कर चार लॉजिस्टिक पार्क बनाने की पेशकश की गई है। इसे Master Plan 2035 भी कहां जा रहा है। यह चार लॉजिस्टिक पार्क के लिए जगह भी सुनिश्चित कर ली गई है, जो है:

  • Transport Nagar, 
  • Piprauli, 
  • Neem Chandoha, 
  • Laxmangarh

Dengue की मार से ग्वालियर बेहाल, एक दिन में 67% मामलों में बढ़ोतरी से हड़कंप, पॉजिटिविटी रेट 61%

आख़िर इन चारो को ही क्यों चुना गया ?

इन चारो को चुनने की बड़ी वजह है की प्रशासन राज्य के महत्वपूर्ण रास्तों को आसानी से लॉजिस्टिक पार्क के साथ जोड़ सके, जैसे: इंदौर-शिवपुरी बॉर्डर, इटावा-कानपुर रोड, आगरा रोड इत्यादि। 

Unbelievable: अमेरिका में सुसर की Kidney इंसान को लगाई गई

इसका क्या लाभ मिलेगा ?

  • ट्रांसपोर्टेशन मूल्य में कमी आयेगी।
  • एक बार में कम मात्रा में समान ट्रांसपोर्ट करनी पड़ेगी।
  • इस पार्क में काफ़ी लंबे समय अंतराल तक खाने पीने की वस्तुएं रखी जा सकेगी।
  • यह कोल्ड स्टोरेज से बेहतर है। 

Samrat Mihir Bhoj: कमेटी समय पर नही दे पाई अपनी रिपोर्ट, अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को

इसमें दूसरे राज्यों तथा दूसरे देशों से लाए जाने वाले वस्तुएं आसानी से लंबी समय तक रखी जा सकेगी और मार्केट डिमांड पर आसानी से बाजारों में स्टोर की हुई वस्तुएं उपलब्ध कराई जा सकेगी, इस से ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी बचेगा और वस्तुएं आसानी से उपलब्ध भी हो जायेगी।

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *