Press "Enter" to skip to content

Gwalior वासियों के पास है 6.5 लाख गाड़ियां लेकिन शहर में सिर्फ 14 हजार पार्किंग है मौजूद

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर में गाड़ी के मालिकों की कोई कमी नहीं है, साथ ही शहर में तेजी से लोग गाडियां खरीद रहे है, लेकिन इसे पार्क करने के लिए जगह सीमित है, उसमे कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, जिसका नतीजा है की लोग अपनी गाड़ी सड़को पर हो पार्क कर दे रहे है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम होने की गंभीर समस्या बढ़ते ही जा रही है। ट्रैफिक तो जाम हो ही रही है, लेकिन अब इससे दुर्घटना भी हो रही हैं।

SCADA सिस्टम पर खर्च किए 34 करोड़, फिर भी टॉर्च लेकर फॉल्ट ढूंढने को मजबूर अधिकारी

अगर एक नजर आंकड़े पर डाली जाए तो पाएंगे की शहर में केवल 14 हजार पार्किंग की जगह ही है, लेकिन शहर वासियों के पास वर्तमान में करीब 6.36 लाख गाड़ियां है, जिसकी और बढ़ने की उम्मीद है। इसी कारणवश शहर के छोटे रास्तों, बाजारों तथा महत्वपूर्ण स्थनों में अब ट्रैफिक की समस्या रोज की हो गई है, और दुख की बात यह है की इसका समाधान होते हुए दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।

Fire Safety में ग्वालियर के Hospital फेल, पड़ताल में 15 हॉस्पिटल में अग्निशमन यंत्र एक्सपायर मिले

शहर के नगर निगम की आधिकारिक रूप से केवल 426 पार्किंग रजिस्टर है, यह वह पार्किंग एरिया है जिसे परमिशन लेकर बनाई गई थी, लेकिन इसमें से 80% काम नही करती। इस बात का पता तब चला जब न्यायालय ने ऑडिट करने के निर्देश दिए, इस ऑडिट के अंतर्गत 113 पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया गया, इसमें पाया गया की 113 में से केवल 27 पार्किंग सही तरीके से कार्य कर रही है बाकी बचे 86 में से 6 ऐसे पार्किंग है जो सिर्फ पेपर में ही मौजूद है, 12 ऐसे है जिसमे घर बनाकर लोग रह रहे है, बाकी के बचे हुए पर दुकान, शोरूम बन चुके है।

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *