Press "Enter" to skip to content

किसानों की ट्रेन रोकने की चेतवानी, Railway ने भारी संख्या में उतारी जीआरपी और आरपीएफ

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: विभिन्न किसान संगठनों ने रेलवे को आज ट्रेन रोकने की धमकी दी है, जिस के वजह से रेलवे ने अपने लगभग सभी स्टेशन पर बैरिकेटिंग की है साथ ही जो लोग स्टेशन जा रहे है उनकी जांच की जा रही है, और बिना पूछताछ के उन्हें स्टेशन के अंदर जाने नही दिया जा रहा है। यह उपाय रेलवे ने इसलिए की है, ताकि रेलवे स्टेशनों पर लोगों एवं ट्रेन अधिकारियो को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए रेलवे ने भारी मात्रा में GRP और RPF की तैनाती की है।

किसान संगठनों ने यह दावा किया है की वे आज दोपहर 12 PM से लेकर शाम 4 PM तक ट्रेन चलने नही देंगे, और जगह जगह अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Source: File Picture
Source: File Picture

क्या है स्थानीय हाल? 

MP: तेंदुए ने एक 16 वर्ष की लड़की को उसके पिता के सामने मौत के घाट उतारा

शुरुवाती जानकारी के अनुसार, फूलबाग के समीप किसान इकट्ठा होंगे और लक्ष्मीबाई समाधि, पड़ाव होते हुए ग्वालियर रेलवे स्टेशन पैदल मार्च करते हुए पहुंचेंगी , लेकिन प्रशासन ने इसके लिए पहले से ही कमर कस ली है और कहां है की अगर किसान संगठनों ने फूलबाग में एकत्रित होते है तो उन्हें वही पर आगे बढ़ने से रोक लिया जाएगा। एसपी अमित सांघी और आरपीएफ के कमांडेंट आलोक कुमार के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है जिसके बाद ग्वालियर पुलिस की ओर से यह बात कही गई की वे प्रदर्शनकारियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने नही देंगी। 

आज है Apple Big Mac Event, क्या ख़ास होने जा रहा है नए MacBook में, जानिए यहां

क्या तैयारी की है ग्वालियर रेलवे ने ?

  • जीआरपी ने विशेष तौर पर भोपाल से पुलिस बल बुलाए है।
  • रेलवे ट्रैक पर आरपीएफ की तैनाती कर दी गई है।
  • स्टेशनों पर बैराकेटिंग करी गई है।
More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *