ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: NCRB के द्वारा जारी रिपोर्ट में यह साफ तौर पर दिखाया गया कि ग्वालियर शहर महिलाओं एवं बुजुर्गों पर होने वाले क्राइम की लिस्ट में 35 मेट्रोपॉलिटन सिटी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा, यह लिस्ट 2020 की है। महिलाओ के ऊपर होने वाले क्राइम की लिस्ट में भोपाल सबसे ऊपर रहा तथा उसके ठीक बाद ग्वालियर ने अपनी जगह बनाई, मध्य प्रदेश के दो शहर महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराधों की टॉप पर रहा । वहीं अगर मुझे के के ऊपर होने वाले क्राइम की बात करें तो इसमें आंध्र प्रदेश का शहर विजयवाड़ा ने लिस्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाई एवं इसके बाद ही ग्वालियर का नंबर आता है।

अगर तुलना इसके पिछले वर्ष की अर्थात् 2019 की तो आप पाएंगे कि 2020 में ग्वालियर में कुछ हद तक महिलाओं के ऊपर अपराध कम हो गए लेकिन इतनी भी नहीं हुए की ग्वालियर लिस्ट में दूसरा स्थान पर अपनी जगह ना बना सके।
यह भी पढ़े:
- Gwalior: Dengue का लार्वा ढूंढ़ने के लिए मात्र 27 लोग ही नियुक्त, घरों की संख्या 5 लाख के आसपास
- MP Police Recruitment 2021: सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल पदों के लिए बंपर भर्ती – वेतन 36,200 रुपये से 1,14,800 रुपये
अगर बात बुजुर्गों के ऊपर होने वाले अपराधों की बात करें तो ग्वालियर शहर में 2018 में 149 मामले 2019 में 168 मामले एवं 2020 में 169 मामले दर्ज हुए हैं।
अगर बात हत्या की गई जाए तो ग्वालियर सभी बड़े शहर में 11 वे स्थान पर रहा 2020 में यहां पर 36 मामले 2019 में 41 मामले एवं 2018 में 51 मामले थे यह साफ करके देख सकते हैं कि ग्वालियर में हत्या के मामले में कमी दर्ज की गई है।
वहीं अगर आप किडनैपिंग या अपरहण की बात करें तो ग्वालियर इस सूची में छवि सिक्सथ पोजिशन पर रहा 2020 में यहां पर हम के मामले में लगभग 50% की गिरावट दर्ज की गई 2020 में यहां पर अपरहण 198 मामले एवं 2019 में कितने 406 दर्ज हुए।
Be First to Comment