
ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: अगर आप ग्वालियर में रहते है तो शहर के traffic से आप भली भांति परिचित होंगे, और दुख की बात यह है की यह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। बेशक सड़को पर गाड़ियों की संख्या बढ़ी है लेकिन ट्रैफिक बढ़ने का एक और वजह से मिसमैंजमेंट । बहुत से ऐसे सड़के है जिनमे left turn ठीक तरह से या फिर बिलकुल भी काम नही करते है। जिससे होता यह की लाल बत्ती होने पर , गाडियां टर्न नही ले पाती और अगर ले भी ले तो गाड़ियों का जाम लग जाता है। नीचे कुछ इस ही सड़को के बारे में हमने पता लगाया है जहां यह परेशानी होती है:
यह भी पढ़े:
- Teacher’s Day के दिन शिक्षक ससुर के ऊपर बहू ने किया चाकू से हमला कर काट दी हाथ की उंगली, पुलिस ने अब तक नही किया है बहु के ऊपर कोई करवाही
- 7 साल पहले 2 बच्चो को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी महिला, प्रेमी खुद 4 बच्चो का बाप
गोला का मंदिर से बस स्टैंड टर्न तिराहा: इस स्थान पर गाडियां left turn लेने के लिए रुक जाते है , जिससे पीछे गाड़ियों का जमेडा लग जाता है।
स्टेशन से गोला का मंदिर की ओर जाने में यही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कुछ और सड़के है जहां यही समस्या का सामना लोगो को करना पड़ता है जैसे: भिंड से मुरार का टर्न , मुरार से रेसकाेर्स राेड, मुरार से सिटी सेंटर, स्टेशन से मुरार, फूलबाग से तानसेन रोड टर्न, पड़ाव पुल से एसकेवी रोड, तानसेन रोड से किला गेट, बारादरी चौराहा।
इस परेशानी को कैसे दूर की जा सकती है ?
- अच्छी तरह से बैरिकेडिंग कर के
- रोड के किनारे खड़ी गाडियां हटा कर
- ठीक तरीके से चालान काट कर
- पुलिस बल की तैनाती कर के
- लोगो को जागरूक करके
Be First to Comment