ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: यह घटना गुरूवार -शुक्रवार की रात की है, zomato का डिलीवरी बॉय ‘जयवंत फणवीस’ डिलीवरी का खाना पहुंचा कर वापस आ रहा था तभी राजीव प्लाजा ( स्मार्ट सिटी पार्किंग के पास) के निकट 2 बदमाश उस डिलीवरी बॉय का पीछा कर उसे ओवरटेक किया, फिर बाइक रोककर उसके ऊपर कट्टा सटा दिया, जयवंत उस परिस्थिति अब कुछ करने यहां तक की चिल्लाने के हाल में भी नही था। उसके बाद वो दोनो बदमाश जयवंत की बाइक लूटे के फरार हो गए लेकिन मजे की बात यह है की वो दोनो बदमाश अपनी बाइक वही छोड़ के चले गए।
Experts क्यों कह रहे हैं कि बच्चों को Vaccine लगाने की कोई Urgency नहीं है
यह घटना करीब रात के 12 बजे के आस पास की है, बाइक चोरी होने के बाद जयवंत फणवीस ने तुरंत इंदरगंज थाना का दरवाजा खटखटाया, तथा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को एक बाइक लूटने तथा अपनी बाइक वही छोड़ के जाने की घटना आश्चर्य में डाल रही है, लेकिन उच्च पुलिस अधिकारियों का मानना है की छोड़ी गई बाइक चोरी की हो सकती है, इसलिए वे तुरंत छोड़ी गई बाइक की डिटेल्स निकलने में जुट गए है।
Payment विकल्प के रूप में आपका चेहरा आपके बैंक कार्ड को कैसे बदल सकता है
पुलिस को यह मामला लूट से कुछ ज्यादा ही लग रहा है, नही तो वे बदमाश अपनी बाइक वहां छोड़ कर नही जाते, इसलिए घटना को अच्छी तरह से समझने के लिए पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल के देख रही है।
Be First to Comment