खबर सामने आ रही है की जहा पर कुल 18 हजार लोगो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा वहा केवल 9463 लोगो को ही टीका लग पाया । ऊपर से शनिवार के दिन सिर्फ दूसरी डोस ही लगा जिससे पहले डोस को लेने आए लोगो को निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा, यहा तक की ज्यादातर केंद्रों में सन्नाटा ही पसरा रहा।
ग्वालियर पुलिस को पता भी नहीं चला और क़ैदी उनके नाक के नीचे से क़ैदी भाग गया
सबसे खराब हालत भितरवार में रही जहा पर कुल 10 हजार लोगो को टीका लगाना था वहा केवल 2200 लोग ही टीका लगवाने आए, इसके बाद घाटीगांव जहा पर कुल टीकाकरण के लिए 16 केंद्र बनाए गए थे वहा पर सिर्फ 770 लोग ही टीका लगवाने आए ।
विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फ्लैट मालिक फ़रार
कई जगह से यह भी शिकायत मिली है की लोग कोविशील्ड लगवाने गए थे लेकिन उनको मिली ही नही है उन से कहां गया की अभी स्टॉक में नही है लेकिन हैरत की बात यह है की शनिवार को पहले से ही कोविशील्ड की डोस आ गई थी ऐसे में सवाल तो उठते है , आखिर यह कैसे तैयारी? इस से पहले हुए 2 टीकाकरण अभियान में तो ऐसा नही हुआ ।
गर्मी के मौसम में कैसे अपने सेहत का ध्यान रखे
कई टीकाकरण केंद्र जैसे जयारोग्य चिकित्सालय में लोगो और कर्मचारियों के बीच विवाद भी हो गया, लोगो की मांग रही की सिर्फ दूसरी डोस ही क्यों ? पहली डोस भी लगवाओ ।
मोटापा घटाने ( lose Weight) के प्राकृतिक तरीके
ऐसे में टीकाकरण के तैयारियों को लेकर सवाल तो उठते ही है। वैसे हम आपको बता दे की जिला के टीकाकरण स्टाफ डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार, सोमवार के लिए 13 हजार लोगो के लिए लक्ष्य रखा गया है, जिसमे केवल कोविशील्ड की डोस होगी, लेकिन तैयारियों को लेकर कुछ नही कहा है अब ऐसे में वो कितना सफल होता है देखने वाली बात होगी।
Be First to Comment