ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: घटना ग्वालियर के देवरी कलां गांव की है जहां एक 29 वर्ष की पत्नी ने, अपने से उम्र में 9 वर्ष छोटे प्रेमी तथा प्रेमी के दोस्त के साथ मिली भगत कर, अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्यारिन पत्नी की शादी अपने पति से साथ 2010 में हुई थी साथ ही दोनो के 2 बच्चे (एक 7 साल की बेटी तथा एक 5 साल का बेटा) है।
भारत में COVID-19 की तीसरी लहर? केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइंस
क्या है पूरा माजरा ?
दरअसल महिला को अपने पति से कुछ खास बनती नही थी, हर बात पर नोक झोंक हो जाती थी, कई बार तो बात हातापाई पर उतर जाती थी। महिला का पति परीक्षित रावत एक मजदूर था, जिसे शराब पीने की लत थी। रोजाना के घरेलू नोक झोंक से महिला परेशान थी, इसी बीच उसकी नजर पड़ोस में रहने वाला एक 20 वर्ष के आईटीआई के स्टूडेंट पर पड़ी और दोनो को पहली नजर में प्यार हो गया। बसंती नाम के महिला के घर अब उसके प्रेमी का आना जाना शुरू हो गया था, तथा वो जब भी महिला के घर आता, महिला अपने बच्चो को बाहर खेलने के लिए भेज देती।
COVID-19 ने भारतीयों की Life Expectancy को दो साल कम कर दी, अध्ययन
4 सितंबर के दिन भी पति शराब के नशे में धूत हो कर घर आकर सो गया था, उसके बात पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड को कॉल करके बोला की मैं अपने पति के लिए इस बार करवाचौथ का वर्त नही रखना चाहती। जिसके बाद महिला का प्रेमी मनीष रावत और प्रेमी का दोस्त रविन्द्र महिला के घर पहुंच, महिला के पति की हत्या कर दी।
हत्यारिन पत्नी बसंती ने पुलिस को बताया की उसे हत्या का कोई गम नही है, उसके पति के साथ उसका जीवन नरक से कम न था।
Be First to Comment