Homemade Face Scrub: नेचुरल खबसूरती पाने और जवां दिखने के लिए चेहरे को बेदाग़ होना जरूरी है. बेदाग़ त्वचा पाने के लिए जरूरी है कि सही स्क्रब का चुनाव करें. स्क्रब के उपयोग से त्वचा कि डेड स्किन निकल जाती है और आपको मिलती है सॉफ्ट और खूबसूरत चिकनी त्वचा. आइये जानते है ऑयली, ड्राई, और नार्मल स्किन के लिए घर पर ही सही स्क्रब कैसे बनाये.
ऑयली स्किन के लिए Homemade Face Scrub For Oily Skin
चोकर स्क्रब Brawn Scrub For Oily Scrub
आप 2 टी स्पून ब्रान (चोकर), 1 टी स्पून नींबू का रस, एक चुटकी हल्दी का पाउडर और गुलाबजल लेकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे और बाडी में लगाकर हलके हाथो से मसाज करे, दो मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
Rice स्क्रब
½ कप Rice पाउडर में ½ कप पका हुआ पपीता मैश कर लें. इसमें नीबू का रस डालकर मिक्स करके पेस्ट बना लें और इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें और 5 मिनट बाद पानी से धो ले.
मूंग दाल का स्क्रब Moog Dal Scrub
½ कप मूंग दाल के पाउडर में ¼ कप कर्ड मिक्स करे. जरूरत के अनुसार पानी डाल कर इसे मिक्स करे, अब इस पेस्ट से चेहरे पर हलके हाथो से मसाज करे. थोड़ी देर सूखने दें और फिर नार्मल पानी से wash कर लें.
ड्राई स्किन के लिए Homemade Face Scrub For Dry Skin
✔ चोकर स्क्रब Brawn Scrub
1 टी स्पून चोकर में 1 टी स्पून Olive आयल मिक्स करे, इस मिक्सचर को चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें.
✔ Almond Scrub
5 बादाम को पानी में पीस कर पेस्ट बना ले और इस पेस्ट से चेहरे मसाज करे, यह ड्राई स्किन के लिए अच्छा स्क्रब है.
नार्मल स्किन के लिए Homemade Face Scrub For Normal Skin
✔ खसखस स्क्रब Khaskhas Scrub
1 टी स्पून शहद, 1/2 टी स्पून चन्दन पाउडर, 1/2 टी स्पून खसखस पाउडर को मिला लें. इसे चेहरे पर लगाकर रगड़े. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा पर निखार आ जाएगा.
✔ बार्ली स्क्रब Barley Scrub
1 टी स्पून बार्ली पाउडर और मिल्क में 2 टी स्पून नींबू का रस मिला कर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं. 5 मिनट बाद रगड़ कर साफ़ करें और गुनगुने पानी से धो लें.
सभी तरह के स्किन के लिए स्क्रब Homemade Face Scrub For All Type Of Skin
✔ चिरौंजी स्क्रब Chiraunji Scrub
1 टी स्पून चिरौंजी पाउडर में 1 टी स्पून रोज petal का पेस्ट और मिल्क मिक्स करें. अब इस पेस्ट से चेहरे को हल्के हाथो से स्क्रब करे, फिर कोल्ड वाटर से Wash करे और पायें निखरी बेदाग़ त्वचा. आप चाहें तो चिरौंजी कि जगह काजू या बादाम का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती है.
✔ कर्ड अखरोट का स्क्रब
¼ कप कर्ड में ¼ कप अखरोट पाउडर मिक्स करें, चेहरा पानी से Wash करें, अब इस मिश्रण से चेहरे को scrub करे और चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
✔ शुगर स्क्रब Sugar Scrub
½ कप शुगर में पर्याप्त Olive या Sunflower आयल मिलाये. इस मिश्रण को चेहरे और पूरी बॉडी पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करे. फिर किसी माइल्ड शोप से नहायें. इस स्क्रब से शारीर की डेड स्किन हटती है और आपको मिलती है सॉफ्ट और स्मूद स्किन.
✔ विंटर स्पेशल स्क्रब Homemade Winter Special Face Scrub For Glowing Skin
1 कप पीसी हुई मकई (Corn), 1/4 कप body lotion, 5 विटामिन कैप्सूल का लिक्विड और 1 अंडा अच्छी तरह मिलाएं. नहाते समय शावर जेल या बॉडी वाश लगाने के बाद, इस मिश्रण को पूरे शरीर पर रगड़ते हुए लगाए और 5 मिनट के पाने से बाद धो लें.
✔ आरेंज स्क्रब Orange Scrub
120 ग्राम खसखस में 120ml बादाम का तेल और 6 बूंद आरेंज एसेंसियल आयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
✔ वालनट स्क्रब Walnut Scrub
3 टी स्पून अखरोट पाउडर में लगभग 80ml बादाम का तेल और 6 बूंद सिनामन तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये त्वचा को पालिश करके साफ और खुबसूरत बनाता है.
Be First to Comment