ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: DD Mall के ब्लू लॉन्ज पब में रविवार के दिन पुलिस अवैध शराब की छानबीन करते हुए पहुंची, पुलिस को देखते ही वहा पर मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे, कुछ तो पब छोड़ के भागने में ही अपनी भलाई समझी। ग्वालियर के ब्लू लॉन्ज पब पर रविवार के दिन पार्टी चल रही थी और फ्रेंडशिप डे होने के कारण काफी संख्या ने लड़के लड़कियां वहा मौजूद थे।
क्या है पूरा मामला?
शहर के कई जगह अवैध रूप से शराब बेची तथा पिलाई जाती है, जिस पर पुलिस कभी संज्ञान लेती है तो कभी नही। रविवार को भी इसी तरह की एक मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया। दरअसल पुलिस को यह एन्योमस सूचना मिली थी की ग्वालियर के DD Mall के ब्लू लॉन्ज पब पर लड़के और लड़कियों को शराब पिलाई जा रही है , जबकि इस पब का शराब का लाइसेंस बहुत दिनो पूर्व ही एक्सपायर कर चुका है। पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली, इंदरगंज पुलिस की एक टीम तुरंत ही पब पहुंची, लेकिन पब में पुलिस को देख कर वहा पर मौजूद लोगो को कुछ समझ नही आया और वो इधर उधर भागने लगे, जब तक पुलिस से सब कुछ शांत करवाया, कई लोग पब से भाग चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की और पब के मैनेजर से पब का लाइसेंस मांगा। पूरी छानबीन करने के बाद भी शराब की कोई भी बॉटल नही मिली, एक तरह से देखा जाए तो पुलिस को पब से ज्यादा कुछ मिला नही सिवाय खाली पड़ी बीयर के बॉटल के।
क्या कहना है पुलिस का
इंदरगंज थाना के वर्तमान TI राजेन्द्र सिंह परिहार ने मीडिया से बाद करते हुए बताया की इस पूरे छापेमारी को पुलिस को मिली सूचना के आधार पर किया गया, पुलिस ने पब का लाइसेंस चेक की और अब उसकी जांच करवा कर इस केस पर आगे का डिसीजन लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:
Be First to Comment