ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: शहर के युवाओं में आजकल नशे का काफ़ी ट्रेंड है, ऐसे में वो दिन पर दिन कैसे नशे के आदि हो जाते है उन्हे ही नहीं पता चलता, लेकिन धीरे धीरे वो बिना नशे के रह नहीं पाते। ऐसे में काम आते है वो लोग जो नशे से लोगों को मुक्त कराने में सहायता करते है। इस कार्य में शहर भर में अगर सबसे ज्यादा प्रसिद्धि किसी ने हासिल की है तो वे है हरिओम गौतम। बीते 6 वर्षो से हरिओम जी ने अपने बलबूते शहर में नशामुक्ति केंद्र चला रहे है, वो भी किसी सरकारी मदद के बगैर, हरिओम जी का यह संस्था थाटीपुर डिस्पेंसरी के निकट स्थित है और यहा पर हर प्रकार के नशेडियो का इलाज किया जाता हैं, और अगर किसी यहां इलाज के लिए भर्ती करना पड़े, तो उसकी भी सुविधा मिलती है।
PM Modi: ‘भारत 5 बिलियन से अधिक COVID-19 Vaccine का उत्पादन करने की राह पर’
हरिओम जी तथा उनके संस्था से जुड़े हुए लोग ने करीब 5000 से अधिक नशे से ग्रसित लोगों को सही मार्ग में लाने में उनकी मदद की है, यह कामयाबी उन्होंने पिछले 6 सालों ने किया है। संस्था में डॉक्टर, पैरामेडिकल टीम, नर्स सभी की व्यवस्था है। यह सब वो भी फ्री, यहां तक की दवाइयां भी फ्री में ही मरीजों को दी जाती है।
WhatsApp कल से इन Smartphones पर काम करना बंद कर देगा, कहीं आपका फोन भी तो नही है यह लिस्ट में?
कोरोना के समय जब नशे के मरीजों की कमी पड़ने लगी, तो हरिओम जी ने आम लोगों की मदद के लिए आगे आए, वे और उनके संस्था के लोगों ने लोगों के घरों में जाकर उन्हें खाने पीने की सामग्री, दवाईयां तथा अन्य रोजाना के जरूरत की वस्तुएं बांटी। इस दौरान वे भी कोरोना के चपेटे में आ गए, लेकिन ठीक होने के बाद फिर से वे लोगों के सेवा ने जुड़ गए। कोरोना काल में उनकी टीम ने लगभग 40 हजार से अधिक मास्क और सैनिटाइजर जरूरतमंदों में वितरण किया। इस कार्य में उन्हें 5 से अधिक अवार्डो से सम्मानित किया जा चुका है।















Be First to Comment