ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर शहर क्रिकेट प्रेमियों से भरा पड़ा है 24 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान की टी20 मैच का क्रेज अभी से सिर चढ़कर बोल रहा है ग्वालियर के कई रेस्टोरेंट तथा खाने-पीने की स्थानों पर मैच के दौरान डिस्काउंट देने, साथ ही बड़ी एलईडी स्क्रीन में मैच देखने का इंतजाम किया गया है। भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नही है, दोनो ही देश में क्रिकेट प्रेमियों की भरमार है।
मिल रही जानकारी के अनुसार इन दुकानों, रेस्टोरेंट इत्यादि ने डिस्काउंट की पेशकश की है:
Karwa Chauth 2021: Date, Significance & Gift Ideas
महाराजा बार
महाराजा बार में बड़ी स्क्रीन एलईडी का इंतजाम खास कर मैच देखने के लिए किया गया है, बार के निदेशक ने घोषणा की है की मैच के दौरान 2 पैग ऑर्डर करने पर 1 पैग बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह बार रॉक्सीपुल के निकट है।
बच्चे की चाहत में तांत्रिक के कहने पर दे दी कॉलगर्ल की बलि, मर्डर 2 देख की थी मर्डर की प्लानिंग
7SPICE
प्रसिद्ध 7SPICE कटोराताल रोड के पास स्थित है। इस रेस्टोरेंट की मालकिन प्रीति पाल टीम इंडिया की बहुत बड़ी फैन है तथा उन्होंने कहां है की मैच के समय हर एक ग्राहक को 10% का डिस्काउंट दिया जायेगा।
भारत में फिर दस्तक देगा COVID-19? चीन, रूस, ब्रिटेन में बढ़ते मामले चिंताजनक
कुशवाह TEA POINT
कुशवाह TEA POINT के निदेशक अर्पित कुशवाह ने कहां है की मैच के समय 7 रुपए वाली चाय वो 5 रुपए में बेचेंगे वो भी स्पेशल मलाई मार के। कुशवाह TEA POINT फूलबाग के समीप स्थित है साथ ही यहां रोजाना सकड़ो ग्राहक आते है।
Be First to Comment