ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर Jyotiraditya Scindia: बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे, साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगो से करेंगे मुलाकात
By Rohit on August 8, 2021
Jyotiraditya Scindia
ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: Jyotiraditya Scindia केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने अंचल यानी ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा करने जा रहे है, और यह दौरा काफी खास बन जाता है जब आज के दिनो मे पूरा अंचल बाढ़ के करना जूझ रहा है ऐसे में अंचल में रहने वाले लोग उनसे काफी उम्मीदें लगाए बैठे है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार सिंधिया ग्वालियर अंचल के अशोकनगर, गुना, शिवपुरी और ग्वालियर का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेंगे, साथ ही कुछ इलाकों में सड़क मार्ग का भी इस्तेमाल कर स्थानीय लोगो तक पहुंचेंगे तथा उनकी हर संभव सहायता की प्रयास करेंगे।
इस पूरे कार्यक्रम के लिए शनिवार (07 अगस्त) शाम 6 बजे ही रोड मार्ग से सिंधिया ने दिल्ली से ग्वालियर के लिए निकल पड़े और रात 11 बजे वो ग्वालियर पहुंच भी गए, पहुंचने के बाद उन्होंने देर रात लगभग 1 am (8 अगस्त) को कन्ट्रोल कमांड सेंटर में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।
क्या है उनका कार्यक्रम की पृष्ठभूमि?
• रविवार के सुबह 9 बजे सिंधिया जयविलास पैलेस से अपने हेलीकॉप्टर के मदद से अशोकनगर के लिए निकलेंगे तथा वहा पहुंचकर जिले को हुए बाढ़ के नुकसान का जायजा लेंगे।
• सुबह 10:30 बजे वो जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ अशोकनगर के हेलीपैड पर ही मीटिंग करेंगे।
• जिसके बाद वो 11 बजे गुना जिले में हुए बाढ़ के कारणवश हुए नुकसान का आकलन करेंगे।
• 11:30 बजे वो गुना जिले के जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ गुना एयर स्ट्रिप पर मीटिंग करेंगे।
• दिन के 12 बजे वो शिवपुरी जिले में हुए बाढ़ से भारी तबाही का एरियल सर्वे करेंगे।
• जिसके बाद वो दिन के 12:45 बजे शिवपुरी के जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
• उसके बाद लगभग दिन के 2:45 बजे सिंधिया हेलीकॉप्टर की मदद से मगरौनी पहुंचेंगे, जहां से वो सड़क मार्ग के जरिए ख्यावदा, डोलागढ़, पनघटा नरवर, बीची आदि बाढ़ से प्रभावित गांव में रह रहे लोगो से मिलेंगे ।
• जिसके पश्चात वो ग्वालियर के भितरवार तहसील के ग्राम पलायछा में शाम के 5 बजे पहुंचे कर बाढ़ से प्रभावित हुए लोगो से मिलेंगे। साथ ही उसके बाद ही सिला और भितरवार में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगो से मिलेंगे। जिसके बाद वो भितरवार विकासखण्ड के काशीपुर, बेरखेड़ा, बीजकपुर, अजीतपुरा में बाढ़ प्रभावितों से मिलते हुए डबरा विकासखण्ड के ग्राम इमली का डेरा पहुंचेंगे।
• जिसके बाद शाम के 6:45 बजे वो पवाया गांव के बाढ़ से प्रभावित लोगो से मिलेंगे।
• अंत में वो 8:15 बजे वापस अपने घर जयविलास पैलेस ग्वालियर पहुंचेंगे
Be First to Comment