ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिनों के लिए ग्वालियर आए हुए है, पहले दिन उन्होंने अपने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो निकाला, जिस जम कर लोगों ने शिरकत की। आज 23 सितंबर के दिन ग्वालियर प्रवास में उनका दूसरा दिन है, और आज के दिन वो शहर में चल रहे विकास के कार्यों को नजदीकी से देखेंगे।
मुख्य उद्देश क्या है आज के ?
- आज की शुरुआत वो मांडरे माता मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे तथा खेड़ापति मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगे।
- ज्योतिरादित्य सिंधिया काफ़ी परियतनो के बाद एयरपोर्ट के एक्सपैंड किए जमीन आवंटित की गई है, वे आवंटित जमीन को देखने जाएंगे
- जिसके बाद वो शहर में चल रहे विकाश कार्यों की समीक्षा के लिए उसके उतरदायी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
चौंका देने वाला! साड़ी पहने महिला को दिल्ली के रेस्टोरेंट में एंट्री से रोका
- जिसके बाद वो मेला ग्राउण्ड निर्यात सुविधा केन्द्र आमजन से मिलेंगे
- तत्पश्चात शिविका सिंह जादौन, हर्ष तोमर, अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह से मुलाकात करेंगे
- जिसके बाद वो जैन समाज के क्षमावाणी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, फिर वो भारत रत्नाकर के निवास स्थल में जाकर सवेदनाय प्रकट करेंगे।
- अंत में कांग्रेस नेता मोहित जाट से वो मिलेंगे।
Be First to Comment