Press "Enter" to skip to content

KBC–13: सागर की SI निमिशा अहिरवार पहुंची हॉट सीट पर, अमिताभ बोले: आप तो पुलिस वाली हो, डर-डरकर सवाल पूछना पड़ेगा और सैल्यूट भी करना पड़ेगा

SI निमिशा अहिरवार, Kon Banega Crorepati
SI निमिशा अहिरवार, Kon Banega Crorepati

Sony टेलीविजन की प्रसिद्ध रियलिटी टीवी शो Kon Banega Crorepati का तेहरवा (13) सीजन की शूटिंग शुरू गई है, इस बार कंटेंस्टेंट के लिस्ट में मध्य प्रदेश के सागर के महिला पुलिस अफसर निमिशा अहिरवार भी है जिन्होंने KBC के विभिन्न तरह के ऑडिशन को पार किया और इस बार फास्टेस्ट फिंगरप्रिंट प्रतियोगता में जीत हासिल कर हॉट सीट पर बैठने का अवसर प्राप्त किया, साथ ही बुधवार के दिन उन्होंने 9 सवालों के सटीक जवाब देकर 1 लाख 60 हजार जीतने में सक्षम रही और अब वो गुरुवार को भी हॉट सीट पर नजर आएगी। 

SI निमिशा अहिरवार, Kon Banega Crorepati
SI निमिशा अहिरवार, Kon Banega Crorepati

बुधवार के शाम 1 लाख 60 हजार जीतने के बाद उन्होंने मीडिया ने बात करते हुए कही की “मैंने कभी सपने में भी सोचा नहीं था कि KBC में कभी मेरा भी नंबर लगेगा और मैं हॉट सीट पर पहुंच पाऊंगी। मैंने अपनी मां प्रभादेवी के कहने पर KBC में 9 मई को रजिस्ट्रेशन किया था। “

यह भी पढ़े:

Making of SI निमिशा अहिरवार

SI निमिशा अहिरवार अपने परिवार के साथ
SI निमिशा अहिरवार अपने परिवार के साथ

 

 2015 में निमिशा का पुलिस में सिलेक्शन हुआ था जिसके बाद उन्हें सागर ट्रेनिंग के सिलसिले में आना पड़ा, ट्रेनिग कंप्लीट करने के बाद, उनकी पोस्टिंग सागर में हुई। इसी दौरान उनकी शादी भी हो गई, जिसके बाद अपने गृहस्थ और कार्यालय में वो व्यस्त हो गई, और पढ़ाई से दूर होते चली गई। लेकिन उनकी मां प्रभादेवी हमेशा से उन्हे एकेडमिक की ओर प्रोत्साहन करती रही, साथ ही KBC में रजिस्ट्रेशन भी उन्होंने अपनी मां के कहने पर ही किया था। जिसके बाद उनका इंटरव्यू हुआ और इंटरव्यू पास करने पर उन्हें KBC के लिए बुलावा आ गया। 

लेकिन अब उनके चुनौतियां और भी बढ़ने वाली थी क्योंकि अब उन्हें KBC के लिए तैयारिया करनी थी, जो को कार्यालय में काम और घर के काम के बीच निकले समय के दौरान करनी थी, हम बता दे की निमिशा का एक डेढ़ वर्ष का एक बेटा है जिसको वो प्यार से टिमटिम कह के बुलाती है। 

 

KBC तक का सफर

SI निमिशा अहिरवार, Kon Banega Crorepati
SI निमिशा अहिरवार, Kon Banega Crorepati

 

मई माह के 22 तारीख को उनको एक अज्ञात नंबर से KBC की और से कॉल आया, जिसमे उन्हें लगा की कोई उनके साथ मजाक या फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है, आखिर कार पुलिस वाली टहरी, शक तो होता ही है, लेकिन जब उनसे उनके पेमेंट या बैंक रिलेटेड कोई डिटेल्स नही मांगी गई तो तब जा के उनको कॉल पर भरोसा हुआ, जिसके बाद उन्हें 29 तारीख को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जिसमे वो उत्तरीन हुई और अगस्त महीने के 25 तारीख बुधवार के दिन वो हॉट सीट पर पहुंच गई।

 

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *