Press "Enter" to skip to content

14 वर्षीय लड़की को 7 दिन तक बनाकर रखा बंधक, किया बार-बार दुष्कर्म, थाटीपुर थाने में मामला दर्ज

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर से बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने निकल कर आ रही है, दरअसल कबीर कॉलोनी में रहने वाली एक 14 वर्षीय लड़की को उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवक योगेश और उसका एक साथी जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देकर किडनैप कर लिया और बाइक में बैठा कर ले गए एवं 7 दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा जिसके दौरान इन 7 दिनों में योगेश ने बार-बार उस 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया वह यहां तक नहीं रोका बल्कि उसने एक कागज में लड़की की जबरदस्ती साइन करवाएं और कहा कि साइन करने के बाद वो लड़की उसकी पत्नी बन गई और अगर यह बात उसने किसी को बताया तो यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा इन सबके बीच सबसे दुखद बात यह रहेगी रही की योगेश के माता पिता ने योगेश का भरपूर साथ दिया।

UPSC: ग्वालियर के अर्थ जैन ने हासिल की 16वी रैंक, इलेक्ट्रिशियन की बेटी ने पाई 532वी रैंक

यह घटना डेढ़ महीने पुरानी है, 14 वर्ष लड़की ने इस बात को डेढ़ महीने तक छुपा के रखा क्योंकि योगेश उसे बार-बार धमकी दिए जा रहा था। लड़की अपने माता-पिता के साथ कबीर कॉलोनी में एक किराए की घर पर रहती है जब लड़की को बार-बार ब्लॉकमेल सहन नहीं हुआ तो उसने पूरी बात अपने माता-पिता को बताएं जिसके बाद वो अपने माता पिता के साथ थाटीपुर थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

मोती महल में शहर के कमिश्नर ने मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से की कोरोना का टीका लगवाने की अपील की

थाटीपुर थाने के TI आरवीएस विमल इस पूरे मामले पर कहा कि आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और उसकी छानबीन की जा रही है फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *