रिस्तो में तो लेने दें लगा हि रहता है , आपने भी कभी किसी रिश्तेदार से उधार में पैसे लिए या दिए होंगे। ये वाकया सामने आया है ग्वालियर के माधवगंज के गुढ़ा इलाके में जहा पर जीजा ने अपने साले के सीने में चाकू घोप दिया क्युकी साले ने जीजा से उसके उधारी के पैसे वापस मांगे थे, साथ ही चाकू सीने में घोपने के बाद जीजा यह बोलते हुए भाग गया की ‘अगर जिंदा बच जाए तो लें जाना अपने पैसे’ । घायल साले के परिवार वाले उसको जल्दी से अस्पताल ले गए, जहा घायल साले की हालत नाजुक बनी है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आरोपी जीजे की तलाश में जुटी है जो फरार चल रहा है।
नर्स का चोरी हुआ मोबाइल, फोन में थे अश्लील फोटो, फैमिली ग्रुप में कर दिए वायरल
क्या है पूरा मामला ?
हरिकिशन रावत के सुपुत्र भानू प्रताप रावत (साले) पढ़ाई के सिलसिले में ग्वालियर शहर के माधवगंज में किराए के मकान में रहते है, वे मूलतः घाटीगांव आरोन के रहने वाले हैं, फिलहाल वे माधवगंज में रह कर PSC, रेलवे और अन्य गवर्नमेंट जॉब्स की तैयारी कर रहे है । भानु के जीजा ललित मीना ने भानु से बीस हजार रुपए उधार लिए थे। कई दिन बीते ने के पश्चात भानु जब भी पैसे की बात करता तो जीजा कुछ न कुछ बोल के बात को टाल देता। जब भानु ने सीधे तौर पर पैसे मांगे तब ललित कल-कल कर टाल देता।
सिंधिया के उडडयन मंत्री बनने से ग्वालियर में सिविल एयरपोर्ट बनने की उम्मीद बढ़ी
शुक्रवार की रात थी, रात के करीब नौ बज रहे थे, भानु अपने ममेरे भाई रवि के साथ गुढ़ा इलाके में स्थित जेक एंड जिल स्कूल के पास खड़ा होकर बात चीत कर रहा था। उसी समय ललित भी वहा पर आ गया और भानु ने अपने पैसे ललित से मांगे। ललित ने मना कर दिया और देखते देखते बात विवाद पर परिवर्तित हो गया l विवाद इतनी बढ़ गई की ललित ने चाकू निकाला और भानु के सीने में घोंप दी, भानु वही बेहोश होकर गिर गया, चाकू घोंपकर ललित वहा से रफू चक्कर हो गया। घटना पर मौजूद रवि ने भानु को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचा। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं पति के द्वारा भाई पर चाकू से हमले किए जाने पर, बहन का रोना थम ही नही रहा।
Be First to Comment