Press "Enter" to skip to content

लैंडफिल साइट का Plant शुरू, आज से सूखा-गीला कचरा अलग लेंगे वाहन

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: लैंडफिल साइट के प्लांट जोकि पिछले 6 महीनो से बंद चल रहा था, उसे एक बार फिर सोमवार से शुरू कर दिया गया हैं, सोमवार के दिन करीब 8 घंटे तक यह प्लांट को काम में लाया गया, इस दौरान करीब 240 टन कचरा का निष्पादन संभव हो सका। निष्पादन के बाद इन कचरों को जैविक खाद और ज्वलनशील पदार्थ (केक) में बदल दिया जाता है।

पूर्व पत्नी की शादी कही और किए जाने से नाराज़ पति ने कर दिया उसका Video वायरल

पहले दिन ही निरीक्षण करने के लिए निगमायुक्त किशोर कन्याल खुद आए थे। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने यह निर्देश दिए कि बचे हुए 2 लाख टन कचरे का निष्पादन अगले 6 महीने में हो जाना चाहिए, साथ ही इसकी जिम्मेदारी अधीनस्थ अफसराें को दी गई है। इस प्लांट को सोमवार के दिन सिर्फ एक टाइम ही चलाया गया (8 घंटे) अगर दोनो टाइम (16 घंटे) चलाया होता तो शहर से 1 दिन में निकलने वाले सम्पूर्ण कचरा (450 टन) का निष्पादन आसानी से हो जाता। 

Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी में नहीं जायेंगे Salman Khan!

साथ ही निगमायुक्त किशोर कन्याल ने यह भी निर्देश दिए की उस स्थान के आसपास एक सुंदर सा पार्क तैयार को जाए, जो शहर वासियों को आसनी से अपनी ओर आकर्षित कर सके। साथ ही प्लांट के पास लोग अवैध रूप से जमीन कब्जा कर मकान बना कर रह रहे है, उन सभी को हटाने के निर्देश भी दिए गए है। आज से नगर निगम की ओर से यह निर्देश दिए गए है की सूखा और गीला कचरा एक साथ नही रखा जाएगा, उसे अलग अलग लेने को कहां है।

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *