Press "Enter" to skip to content

London के क्वीन एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ में दिखा ग्वालियर के कर्णव रस्तोगी का दम, जीता गोल्ड

लंदन – ग्वालियर, ग्वालियर डायरीज: डॉ. पुनीत रस्तोगी के भतीजे कर्णव रस्तोगी ने जुलाई 2021 लंदन में आयोजित रॉयल कॉमनवेल्थ सोसायटी लिखने में गोल्ड अवार्ड जीता है। डॉ. पुनीत रस्तोगी ग्वालियर के Jaya Arogya Hospital के कार्डियक विभाग के हेड है। कर्णव ने जुलाई के महीने में हुए क्वीन एलिजाबेथ कॉमनवेल्थ में हिस्सा लिया था जिसका परिणाम हाली में प्रकाशित हुआ है। यह प्रतियोगता हर वर्ष जुलाई के महीने में की जाती है तथा इसकी शुरुवात 1883 में हुई थी जिस वजह से इस प्रतियोगता को दुनिया की सबसे पुरानी लेखन प्रतियगोता मानी जाती है जो की इंटरनेशनल है। इस वर्ष प्रतियोगता का थीम कोविड था। 

नए IT RULES, अगस्त में 21 लाख WhatsApp खातों पर प्रतिबंध

कर्णव ने ‘भारत से अविस्मरणीय यादें’ के नाम से एक कविता लिखी तथा उसे इस वर्ष हुए प्रतियोगता के लिए सबमिट कर दिया था, जिसे इस वर्ष की सबसे बेहेतरीन कविता के रूप में चुना गया। कर्णव के जीत पर उसके करीबी काफी खुश है। ग्वालियर डायरीज की टीम की तरफ से हम कर्णव को बधाई देते है तथा आगे के जर्नी लिए शुभकामनाएं ।

COVID-19: Separate vaccination certificate for international travel, Available Now, Download it From CoWin Portal

कर्णव इस से पहले किताब लिख चुके है, इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम उम्र में किताब लिखने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनकी किताब को एमजॉन की बेस्ट सेलर के नंबर 1 स्थान भी प्राप्त हुई। इस से आप समझ सकते है की कर्णव के लिखने ने जादू हैं । उनके किताब का नाम “मिक्सी एंड यूरोप क्रिएटिंग एडवेंचर विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है । 

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *