उपनगर ग्वालियर की यह घटना है जहा पर गगन यादव नाम के एक व्यक्ति ने पहले अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से दोस्ती की, और साथ ही प्यार का इज़हार भी कर दिया। फिर उससे शादी का वादा कर, पांच वर्षो तक उसके साथ बनाए संबंध। इन पांच वर्षो में लड़की ने उससे शादी के लिए काफी बार बोला लेकिन युवक बात को टाल देता, अंत लड़की को मालूम पड़ा कि युवक पहले से शादी शुदा है। जिसके बाद लड़की ने उस से सारे संबंध तोड़ लिए।
विवाहित महिला ने संबंध बनाने से किया इंकार तो वीडियो बनाकर कर, व्हाट्सएप पर कर दिया वायरल
इसी बीच लड़की के परिवार वाले ने उसकी शादी कही और तय कर दी । जब यह बात उस युवक को पता चली तो उसने लड़की के होने वाले ससुराल वालो को फोन किया और बोला की ‘आपकी होने वाली बहू किसी और की हो चुकी है’ । जिसके बाद रिश्ता टूट गया। और जब यह बात लड़की को पता चली तो उसने ग्वालियर थाना पुलिस में गगन के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।
तिघरा में हुई पानी की कमी, 10 करोड़ रुपए खर्च कर ककेटो-पेहसारी से लाया जायेगा पानी
Be First to Comment