ग्वालियर की पड़ाव पुलिस थाना मे सोमवार को एक विवाहिता महिला ने अपने फ्लैट के मालिक के विरुद्ध दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है और हम बता दे कि आरोपी फ़िलहाल के लिए फ़रार चल रहा है जिसे पुलिस ढूंढ रही है ।
गर्मी के मौसम में कैसे अपने सेहत का ध्यान रखे
ये घटना की शुरूवात होती है आज से 3 साल पहले, आज से 3 साल पहले महिला की अपने पति से अनबन हो गई थी जिस कारण वो अपने पति से अलग रह रही थी,
इसी बीच फ्लैट का मालिक ने उस से नजदीकिया बधाई और साथ ही एक महीने का किराया भी माफ़ कर दिया जिसके बाद महिला के साथ उसकी नजदीकिया बढ़ गयी, और यहां तक कह दिया कि वो किराये की चिन्ता नह करे ।
भारत की जगह अब UAE मे होगा T20 वर्ल्ड कप
जिसके बाद उसने एक दिन मोका पा कर महिला के साथ दुष्कर्म किया । फ्लैट का मालिक यहा तक नहीं रुका अब वो उस महिला को ब्लैकमेल कर रहा था और साथ ही उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा और मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की। इन सब के बीच महिला की अपने पति से सुलभ भी हो गयी, हालाकि पति इस सब बातों से अनजान था ।
ड्रोन हमले के बाद ग्वालियर अलर्ट, Drone का प्रयोग पर फिल्हाल लगाया गया रोक
महिला की उम्र 35 साल बताई जा रही है और इसके साथ ही फ्लैट के मालिक की उम्र महिला से लगभग 15 साल जायदा बताई जा रही है । पुलिस ने मामला दर्ज कर ली और फ्लैट के मालिक बृजेन्द्र उर्फ वीरेन्द्र सिंह की खोज मे जुटी है जो अभी फ़रार बताया जा रहा है।
केंद्र सरकार ने दी मॉडर्ना को Emergency मे उपयोग करने की अनुमती
पुलिस ने आश्वासन दिलाया है कि वो जल्द ही आरोपी को पकड लेंगे, लकिन बीते दिनों ग्वालियर मे जिस हिसाब से रेप के मामले बढ़े है वो वाकई चिंता जनक है ।
Be First to Comment