आपने देखा हैं की शेयर मार्किट कभी कभी एक दम गिर जाता है जैसे २००८ में हुवा था, और उस टाइम पे बहुत सारे ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स ने अपने पैसे खो दिए थे, लेकिन उस टाइम पर ऐसे कुछ ट्रेडर्स और इन्वेस्टर थे जिन्होंने अपने पैसे को नहीं खोया था, क्यों की उन्होंने अपने पैसे को Money management करके शेयर मार्किट में डाला था.
जेसे इन जनरल लोगो से शेयर मार्किट के बारे में अलग-अलग जानने को मिलता , कई लोग बताते हे की शेयर मार्किट एक जुगार हे जिसमे लोग अपने पैसे खोते है , कई लोग बताते हैं की शेयर मार्किट एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हे जिससे हम वेल्थ कमाते है, बहुत सारे लोग शेयर मार्किट से पैसे वाले हो गए है , और बहुत सारे लोगो ने अपने पैसे गवाए है .
SHARE MARKET में MONEY MANAGEMENT का बहुत ही IMPORTANT होता हे .
अगर आप Money manage करके share market में इन्वेस्ट करते हो तो आपको Profit मिलेगा ही मिलेगा.
लेकिन उसके लिए ये जानना जरुरी हे की Money Management in share Market हे क्या.?
वे से अपनी लाइफ में हर किसी ने मनी को manage किया हुवा होता है , जैसे एक example देता हु की किसी की salary agar RS . 15000 है तो उसमे से वो अपनी EMI, Light bill, Gas bill, School fees of children or investment इस तरह अलग अलग जगह अपनी salary को use करता है , मतलब अपने खर्चे के हिसाब से अपनी salary को divide करके उसमे से कुछ पैसे बचाके invest भी करता है और इस तरह अगल अगल जगह अपने पैसे को मैनेज करता हैह .
To ऐसे हर कोई हर दिन अपने Money को manage करता है और अपनी लाइफ अच्छी तरह जीता है .
To उसी तरह आप share market में भी अपने Invested Money को Manage करके अच्छा profit कमा सकते हो.
Step by Step देखिये Money management के Simple Rule,
Rule 1: आपको एक ही stock में सारे Paise नहीं डालने हे ,
आपको अलग अलग स्टॉक में अपने पैसे divide करके डालने है , अगर आप एक या फिर दो स्टॉक में ही अपने पैसे को invest करोगे तो वो stock का price निचे जायेगा तो आपको जायदा loss होगा और इस तरह आप के Actual loss बढ़ जायेगा .
में आपको मेरा एक example देता हु की मुझे 50000 का इंसेंटिव मेरी job पर से मिला था तो वो पुरे 50000 मेने वॉकहार्ड फर्म के एक ही stock में १७०० की price पे invest किये था, और फिर थोड़े ही टाइम में वो stock का price Rs 300 तक आ गया था, उस टाइम पे me share market me नया था और मुझे स्टॉपलॉस के important का पता नहीं था , तो मुझे बहुत loss हुवा था क्योकि मेने stop loss रखा नहीं था upper से मेने एक ही stock में पुरे 50000 invest कर दिए थे .
Rule 2:- अपने पैसे को 11 से divide करके Invest करे.
आपका जोभी पैसा होता हे वो बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है और अगर उस महेनत के पैसे को आप एक ही जगह invest करोगे तो वो बहुत गलत बात है .
Share market में अगर आप नए हो या पुराने अगर आप अपने पैसे को 11 से divide करके invest करोगे तो आपको share market return करेगा ही करेगा .
Example से देखते हे ,
मेरे पास Rs. 550000/- है invest कर ने के लिए Share Market में .
अभी इसको में 11 से divide करुगा ,( Rs.550000/11 = Rs .50000) तो Rs .50000 amount मिलेगी.
अभी में हर Rs . 50000 पे एक स्टॉक लुगा, मतलब की Rs . 500000 को 10 अलग अलग stock में इन्वेस्ट करुगा. मतलब की में सिर्फ और सिर्फ 10 stock ही लुगा और स्टॉक लेते समय stop loss तय करुगा . (Rs . 50000 *10 = Rs .500000 ) मतलब की मेरी 500000 कैपिटल use हो जाएगी.
अभी जो एक 50000 बचेहे उसको में साइड में अपने trading account में as a reserve रहने दुगा उसको में invest नहीं करुगा.
इससे कया होगा की मेरा पैसा १० अलग अलग स्टॉक में इन्वेस्ट होगा , और सारे स्टॉक एक साथ गिरने के chances बहुत ही कम हे तो अगर मेरे कोई एक या दो स्टॉक में स्टॉपलोस्स हिट हो जायेगा पर मेरे दूसरे स्टॉक्स मुझे profit देंगे.
और एक साथ बहुत सारे बड़े amount का loss नहीं होगा क्योकि में यहाँ पर एक स्टॉक में Rs.50000 ही इन्वेस्ट कर रहाहु मेरी 550000 लाख के कैपिटल में से.
Rule 3:- Exit on Stoploss & Stay with Winners.
आपने जो 10 स्टॉक में इन्वेस्ट किया है , अगर उसमे से कोई स्टॉक में STOPLOSS हिट हो जाता हे तो उसमे से आपको निकल जाना हे और LOSS बुक कर लेना हे और अपने पैसे को SAVE करना है ,
अगर आपके 10 स्टॉक में से कोई स्टॉक में TARGET हिट हो जाता है तो आपको PROFIT BOOK कर लेना नहीं हे,वो आपका WINNER स्टॉक हे शायद वो आगे जाके आपको और PROFIT दे सकता है , उस स्टॉक में आपको बने रहना हे,मतलब की आप के स्टॉक का TARGET हिट हो जाने के बाद आप अपने STOPLOSS को आगे कर सकते हो और वो स्टॉक में बने रह सकते हो.
Example से देखते हे,
जैसेकि किसी ने hdfc bank 50 share Rs .900 में लिए है , उसमे stoploss Rs . 870 रखा है और target Rs.1000 रखा है .
अभी मेरे share का price Rs . 870 आएगा को मेरा स्टॉपलॉस हिट हो जायेगा ,पर अगर यहाँ target Rs.1000 आएगा तो हम अपना stoploss को बढ़ा के Rs.970 कर देंगे और stock में बने रहेंगे,मतलब की यहाँ अगर बाद में stop loss हिट होगा तो भी हमें पर share Rs. 70 का Profit होगा .
Rule 4:- Do same Amount of Investment on every stock Purchase.
यहाँ पे अगर आपके 10 stock में से किसी स्टॉक में stop loss हिट हो जाता है और आप उस share को बेच देते हो, फिर नया stock purchase करने की सोचते हो तो उस के लिए आपको same amount मतलब की 50000 से ही नए stock को buy करना है औ DIFFERENCE AMOUNT आपको जो अमाउंट आपके TRADING अकाउंट में रिज़र्व ( जमा ) है उसमे से लेनी हे.
Example से देखते हे ,
अभी मेने 50000 रूपये को 11 से divide करके , 50000 की अमाउंट से १० stock लिए है और 1 अमाउंट 50000 अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जमा रखी है ,
अगर कोई एक stock में मुझे stop loss हिट होके Rs.2000 का नुकसान होगा तो मेरा Money Rs.48000 रह जायेगा, अब मुझे नए stock में Rs.50000 से ही invest करना है तो में difference के Rs.2000 रूपये जो मेरे ट्रेडिंग account में जमा है उसमे से लुगा.
अब अगर मुझे profit होता हे Rs.2000 का और में stock से निकल जाता हु तो वो profit में मेरे trading account में जो amount जमा हे उसके साथ ही रहने दुगा और बाकि के Rs.50000 से ही नया stock purchase करुगा .
ये money management का बहुत बढ़िया rule है जिससे आप LONG TERM में बहुत profitable रहोगे , क्योकि इस रूल से आप share market में अनुशासन ( Discipline ) में रहोगे और जो share market में discipline रहता है , share market उसको पैसा देता ही देता है . ये में मेरे experience से बोल रहा हु .
RULE 5:- Buy every stock in Parts.
आप अगर कोई stock को buy करने जा रहे हो तो , एक साथ सरे stock को buy नहीं कर लेने चाहिए , आपको हेर week by week और month by month shares को buy करना चाहिए , इससे आपकी purchase cost अगर price निचे आती हे बहुत ही घट जाएगी और फिर जब share price उप जायेगा तो आपको अच्छा फायदा मिलेगा .
Example से देखते हे ,
अभी HDFC Bank का प्राइस Rs .1000 चल रहा है , और आपको अपने Money Management in share market ke rule के हिसाब से 50000 rs इन्वेस्ट करने हे तो में पहले 25 share buy करुगा फिर अगर शेयर का price एक महीने में या वीक में निचे आके 980 हो जायेगा तो दूसरे 10 buy करुगा और फिर और निचे आता हे तो दूसरे 10 इस तरह staggered way में प्राइस जब कम होगी और मेरे 50000 के हिसाब से में buy करुगा तो मेरी टोटल cost घट जाएगी फिर price जब बढ़ेगा to मुझे बहुत ही अच्छा profit मिलेगा .
ये Money Management in share Market के रूल हे अगर आप इसको follow करते हो तो आपका मनी share market में save रहेगा.
Be First to Comment