ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: यह बात अब साबित हो गई की देश के विभिन्न शहरों और इलाकों की तरह ग्वालियर शहर में भी कोविड महामारी के दूसरी लहर में संक्रमण का मुख्य कारण डेल्टा वेरिएंट ही रहा। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने ग्वालियर से 16 सैंपल अपने तीसरी रिपोर्ट के जांच के लिए, लिए थे अब इनकी रिपोर्ट आ गई है, और रिपोर्ट में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है की 16 की 16 सैंपल में डेल्टा वेरिएंट मिला। गजराराजा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब द्वारा अब तक कुल मिलाकर 72 सैंपल भेजे गए है और 72 में से 63 सैंपल ऐसे है जिसमे डेल्टा वेरिएंट मिला है और बाकी के 9 सैंपल में अल्फा वेरिएंट पाई जाने की खबर है। राहत देने वाली खबर यह है की शहर में अबतक एक भी ऐसा कोरोना का केस नही मिला है जो डेल्टा प्लस वेरिएंट के कारण हो।
जांच में शामिल सैंपलों में किसी का नाम और पहचान का कुछ जानकारी नही दी गई है सिर्फ एक सीरियल नंबर से जांच किया गया, ऐसे ने जिस व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था उसके परिवार के लोगो का सैंपल लेना संभव नही है।
यह भी पढ़े:
- अगर बन गई होती डैम तो नही आती बाढ़, 3 वर्ष पूर्व हुआ था डैम के लिए टेंडर
- Places to Visit in Gwalior: Gwalior Zoo
- Gwalior Firing: पोते के मौत से नाराज़ होकर दादा ने उसकी शोक सभा में आए लोगो पर कर दी Firing , 6 घायल
क्या कहा ग्वालियर के कलेक्टर ने इस मामले पर?
एनसीडीसी से जिन सैंपल की रिपोर्ट मिली है, उनमें डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। सूची में संक्रमितों के नाम न हाेने के मामले को हम गंभीरता से ले रहे हैं। रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी लेने के लिए पत्र लिखेंगे।
-कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
अब तक की रिपोर्ट
- जून 22, 2021: 46 संपालो की रिपोर्ट मिली जिसमे 37 संपलो में डेल्टा वेरिएंट जबकि 9 में यूके अल्फा वेरिएंट की पुष्टि हुई
- जुलाई 2, 2021: 10 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई और चौकाने वाली बात रही की सभी के सभी में डेल्टा वेरिएंट मिली।
- अगस्त 13, 2021: 16 सैंपलों की रिपोर्ट मिली जिसमे भी सभी डेल्टा वेरिएंट ही निकले।
Be First to Comment