मध्य प्रदेश, ग्वालियर डायरीज: प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार MP के सभी 1301 सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज में एक बार फिर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी, इस बीच वो छात्र जो पहले एडमिशन लेने से चूक गए थे वे आसानी से ले सकेंगे, इस बार कॉलेजों ने सीटों की कुल संख्या 10.5 लाख है।
Dengue : शहर में डेंगू का कहर रुक नहीं रहा, 72 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले, कुल संख्या 724 हुई
श्री मोहन यादव जो मध्य प्रदेश राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री है उनके अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बच्चो का भविष्य संवारने के लिए यह कदम उठाया है साथ ही प्रदेश की सरकार हर संभव प्रयास करेगी की बच्चो का भविष्य उज्वल हो।
Samrat Mihir Bhoj: जांच कमेटी मांग सकती है और समय, कमेटी में जमा हुए है 6 हजार पन्नो की दस्तावेज
उन्होंने आगे कहा की इस वर्ष अब भी 25% सीट सरकार कॉलेजों में बच्ची हुई है जिन पर एडमिशन अब तक नही हुआ है। इस वर्ष 6 लाख स्टूडेंट्स का भर्ती कॉलेजों में अब तक हो चुका है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है, साथ ही अब भी 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स वेटिंग लिस्ट में है।
Be First to Comment