मध्य प्रदेश, ग्वालियर डायरीज: मध्य प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों से शिक्षा प्राप्त कर रहे विधार्थियों के लिए एक नई शुरुवात करने जा रही है। दरअसल शिक्षा विभाग के लोग सरकारी स्कूलों से निकले ऐसे स्टूडेंट्स की तलाश में है जो अपनी पढ़ाई खत्म कर के अपनी फील्ड में बैहेतर काम कर रहे है।
November 1 से क्या बदलेगा ? LPG सिलेंडर की कीमतें? Bank शुल्क? जानिए यहां
कौन से छात्रों को ढूंढ रही है शिक्षा विभाग ?
शिक्षा विभाग वैसे छात्रों को ढूंढ रही है जो:
- सरकारी शिक्षा संस्थानों से शिक्षा प्राप्ति किए है,
- जो एक शाखा जैसे कोई प्रोफेशनल फील्ड, इंजीनियरिंग, डॉक्टर, इत्यादि से जुड़े हो,
- अपनी किसी फील्ड से जुड़ कर अच्छा नाम बना चुके हो
सरदार पटेल की जयंती पर National Unity Day क्यों मनाया जाता है?
क्यूं ढूंढा जा रहा है ऐसे छात्रों को ?
दरअसल शिक्षा विभाग के अधिकारी चाहते है की ऐसे सफलता प्राप्त छात्र अपने स्कूलों से जुड़े तथा वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों के करियर को चुनने में उनके सहायक बने। इस पूरे प्रोग्राम को लीड कर रहे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का मानना है की पुराने छात्रों के अनुभव और दिशा निर्देशक , वर्तमान छात्रों को अपने लिए एक सफल और खास कर उनके अपने इच्छा का करियर चुनने में मदद मिलेगा।
Petrol का भाव 150 रुपए तक जाएगा! Diesel में भी उछाल की आशंका
विभाग का मानना है की सरकारी शिक्षा तंत्र के बच्चो को सही समय पर कैरियर काउंसलिंग नही मिल पाता, जिससे होता यह है की उन्हें अपने इच्छा के करियर की ओर बढ़ने में काफ़ी कठिनाइयां होती है, कईयों को सफलता मिलते मिलते रह जाती है। इस लिए इस त्रुटि को दूर करने के लिए, छात्रों को एक सफल जीवन की ओर अग्रसर करने हेतु यह प्रोग्राम लाया जा रहा है।
Be First to Comment