Press "Enter" to skip to content

मप्र : झांसी से MEMU Train चलाने की दिशा में प्रशासन, जानिए कहा से कहा तक चलेगी

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: मुंबई लोकल जैसी पैसेंजर ट्रेन की जगह अब मेमू (मेल लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) ट्रेन को झांसी से आगरा चलाने का फैसला लिया गया है और इसे शुरू भी कर दिया गया है। सभी की सभी ट्रेनें विशेष रूप से इलेक्ट्रिक इंजन वाली होंगी, अभी तक कुल 10 मेमू रैक इस रूट में दिए जा चुके है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ग्वालियर से मेमू रेल चलाने में अभी कुछ दिन और लगेंगे, जिसके बाद ग्वालियर में भी पैसेंजर ट्रेन की जगह मेमू ट्रेन चलने लगेगी।

OnePlus 9RT: कीमत, स्पेक्स, फीचर्स

क्या है मेमू ट्रेन की खासियत?

Memu Train
Memu Train
  •    इसमें पैसेंजर ट्रेन के तुलना में ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं।
  •    इसकी स्पीड भी पैसेंजर ट्रेन से ज्यादा होती है।
  •    इसमें दोनों तरफ इंजन लगाया जाता है, ताकि ट्रेन को आगे-पीछे करने में कोई दिक्कत न हो।

शादी के बाद पत्नी ने ऐसा क्या कहा कि पति ने दूसरे दिन ही तलाक की अर्जी दाखिल कर दी

  ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन अब तक बंद

Gwalior Agra Passenger Train
Gwalior Agra Passenger Train

  ग्वालियर-आगरा पैसेंजर ट्रेन एक साल से अधिक समय से बंद चल रही है, जिससे इन क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और अब सर्दियों में भी इसके दोबारा शुरू होने की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही झांसी से आगरा एक समय चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब नाम बदलकर स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से चल रही है।

More from Madhya PradeshMore posts in Madhya Pradesh »
More from TechnologyMore posts in Technology »
More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *