ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: अगस्त में आई बाढ़ के कारणवश हुए त्रासदी का आकलन करने के बाद इसकी अंतिम रिपोर्ट आ गई है, यह रिपोर्ट 140 पन्नो का है जिसे प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेज दिया है। रिपोर्ट की माने तो, बाढ़ के कारण 2000 करोड़ की सम्पत्ति से अधिक का हानि हुआ है। इसको आधार बना कर प्रदेश सरकार ने केंद्र से आर्थिक मदद की मांग की है, इसके अतिरिक्त 728 करोड़ रुपए की राशि को राज्य आपदा राहत कोष में जल्द से जल्द जारी करने की मांग भी की है।
बाढ़ के त्रासदी के कारण ऐसे कई लोग है जो सरकार से आर्थिक मदद मिलने का इंतजार में है, सरकार फिलहाल ने के लिए 6 हजार रूपए देने की घोषणा की है, लेकिन अब तक इसे सभीं में बांटा नही जा सका है। साथ ही बाढ़ से बर्बाद हुए घरों को फिर से बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख 20 हजार रुपए देने का भी कहां गया गया है।
यह भी पढ़े:
- NMP: क्या है National Monetisation Pipeline?
- KBC–13: सागर की SI निमिशा अहिरवार पहुंची हॉट सीट पर, अमिताभ बोले: आप तो पुलिस वाली हो, डर-डरकर सवाल पूछना पड़ेगा और सैल्यूट भी करना पड़ेगा
10 करोड़ खर्च हुए बचाओ कार्य में
एमपी सरकार के एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पूर्व आई बाढ़ के कारण जो बचाओ तथा राहत कार्य किया गया, उसमे तकरीबन 10 करोड़ रुपए खर्च हुए। साथ ही राहत कार्यों के दौरान टेंट, खाने के वस्तु, दवाईयां, इत्यादि का वितरण किया गया , केवल उसकी लागत 1 करोड़ 63 लाख बताई गई।
Be First to Comment