Press "Enter" to skip to content

Murder: जान से मार कर किए बॉडी के टुकड़े टुकड़े, फिर फेक दिया Gwalior के जंगल में

जान से मार कर किए बॉडी के टुकड़े टुकड़े, फिर फेक दिया Gwalior के जंगल में
जान से मार कर किए बॉडी के टुकड़े टुकड़े, फिर फेक दिया Gwalior के जंगल में

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: 3 सितंबर शुक्रवार (2021) की शाम को पुलिस को घाटीगांव के समीप स्थित सिमरिया के जंगल से एक बोरा में से एक मृत्य वयक्ति की बॉडी मिली, बॉडी की हालत इतनी खराब थी की पुलिस के भी पशीने छूट गए। दरअसल एक बॉडी को 3 हिस्सों में काट कर उसे पॉलिथिन ने पैक कर , फिर उसे एक बोरे में भर कर किसी ने सिमरिया के जंगल ने फेक दिया था। जब बोरे में से बॉडी की सड़ने की बदबू आने लगी तो लोगो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, तत्पश्चात पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उस बोरी को अपने नियंत्रण में लिया, लेकिन बोरी खोलते ही पुलिस के होश ही उड़ गए। जिसके बाद आनन फानन में बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसके रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है की मरने वाला एक युवक है जिसकी आयु करीब 30 से 35 वर्ष की बीच की थी और साथ ही युवक का हत्या बेहद ही दर्दनाक रूप से किया गया। 

यह भी पढ़े: 

पुलिस के लिए चुनौती बन सकती है यह Blind Case

 

ग्वालियर पुलिस के SP अमित सांघी के मुताबिक पिछले 1 वर्ष में पुलिस 16 ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा चुकी है , और यह केस भी एक ब्लाइंड मर्डर केस है और उनकी टीम ने अभी तक सिर्फ बॉडी की जेंडर ही जान पाई है, अब तक मृत्य युवक का कोई आइडेंटीफिकेशन नही हो पाया है। हत्या की दरंदगी को देखते हुए पुलिस इस केस को किसी रंजिश या फिर अवैध संबंध होने के नजरिए से देख रही है और साथ ही आस पास के राज्यो के पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *