Press "Enter" to skip to content

ग्वालियर से ‘My Traffic My Safety App’ लॉन्च, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का बड़ा कदम।

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: देश भर में महिला सुरक्षा को बढ़वा देने तथा उसको आधुनिक करने के लिए बहुत से नए नए तरीके अपनाए जा रहे है इसी पहल में ग्वालियर में ‘MY TRAFFIC MY SAFATY’ के नाम से एक एप लॉन्च किया जा रहा है जिसका मुख्य उध्देश छात्राओं, युवतियो, महिलाओं को यातायात के लिहाज से एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना होगा। फिलहाल के लिए यह ऐप सिर्फ ग्वालियर में ही कार्य करेगा और अगर यह ऐप ग्वालियर में सफल होता है तो इसे पूरे मध्य प्रदेश में लॉन्च किया जाएगा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह बात एप को लॉन्च करते वक्त ग्वालियर वासियों को बताई।

 

गृहमंत्री का कहना है की यह शहर भर में महिलाओ को सुरक्षा प्रदान करेगा, इसके साथ यह मानसिक रूप से विकार लोगो में डर का माहौल बनाएगा।

अभी तक शहर के तीन हजार ऑटो चालोको ने इसपर रजिस्ट्रेशन किया है और QR कोड अपने ऑटो पर चिपकाया है। अगर अब से कोई महिला ऑटो ने सफर कर रही हो और उसे किसी हरकत पर शक हो तो वो महिला तुरंत एप पर सेफ्टी बटन पर क्लिक कर QR कोड स्कैन कर सकती है , जिसके बाद महिला की जानकारी तुरंत ही उसके परिवार तथा पुलिस को मिल जायेगी।

 

इस एप को पुलिस के IT विभाग ने बनाया है जिसमें बहुत सारे फीचर्स है जो भविष्य में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।

कैसे काम करेगा यह ऐप?

पहले आपको यह ऐप इंस्टॉल करना होगा फिर QR कोड (जो आपको पहले से ही ऑटो पर चिपकी मिलेगी) स्कैन करना होगा, जिससे आपको 1 मिनट के अंदर ही ऑटो की पूरी जानकारी के साथ करेंट लोकेशन मिल जायेगी। यह जानकारी आप अपनी परिवार के साथ साझा कर सकते है । एप में एक सेफ्टी बटन होगा जिस पर क्लिक करते है पूरी जानकारी पुलिस के पास पहुंच जाएगी और तत्काल ही आपको मदद पहुंचा दी जाएगी।

डीआईजी राजेश हिंगणकर व एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि कैसे इसके माध्यम से पुलिस महिलाओं की मदद कर सकेगी और साथ ही ग्वालियर जिले में 3 हजार ऑटो का रजिस्ट्रेशन कर उनपर QR कोड लगा दिए गए हैं। जल्द ही सभी ऑटो, टेंपो व अन्य टैक्सी इसकी जद में आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *