ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: ग्वालियर शहर के बाहर से आ रहे लोगो के कारणवश शहर में एक बार फिर से कोरोना फैल सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है की मंगलवार 10 अगस्त के दिन ही शहर में एक कोरोना पोजिटिव केस मिला। पीड़ित मरीज की उम्र मात्र 19 वर्ष है , जिसकी पहचान मुरार के रहने वाले एक अधिकारी के बेटी के रूप में हुई है। वो कुछ दिनों के घूमने के लिए अपने नाना–नानी के घर रायपुर, छत्तीसगढ़ गई थी। वहा वो कुछ दिन रही फिर वापस आ गई, लेकिन वापस आने पर उसे सर्दी– जुखाम हो गया, जिसके बाद उसने कोरोना का टेस्ट करवाया, जिसमे वो पॉजिटिव पाई गई। गौर करने वाली बात यह है की लड़की ने कोरॉना से लड़ने के लिए पहले ही वैक्सिन की पहली डोज ले ली थी, उसका दूसरी डोज लेने का समय अब तक नही हुआ है इसलिए दूसरी अब तक नही ली। इसके बाद जब लड़की के ननिहाल में कोरोना टेस्ट किया गया तो उसके मामा और मामी दोनो ही कोरोना टेस्ट में पोजिटिव पाए गए।
यह भी पढ़े:
Places to Visit in Gwalior: Teli Ka Mandir
Bollywood: Saif और Kareena के दूसरे बेटे का नाम ‘जहांगीर’ के रूप में आया सामने
पहले की बात करे तो 5 अगस्त को भी 1 कोरोना से पॉजिटिव मिला था, जो एक आर्मी पर्सनल है और अपने असाइनमेंट जोधपुर, राजस्थान से हाली में लोटा था। अचंभित करने वाली बात यह है की सेना के इस जवान को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए दोनो वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
वर्तमान समय में पूरे जिले में केवल 2 एक्टिव कोरोना के मरीज है और दोनो बाहर से संक्रमित हो कर आए है, यह शुक्र मानने वाली बात है की दोनो ने अब तक किसी और को संक्रमित नही किया लेकिन उनका क्या जो अब भी बाहर से आ रहे है ?
कृपया करके बाहर से आने वालो से सावधान रहे, और अगर आप खुद बाहर से आ रहे है तो खुद भी सावधानी बरते, आप यह बिल्कुल भी नही चाहेंगे की आप के वजह से कोई आपका करीबी कोरोना से संक्रमित हो जाए। याद रख अगर आपको वैक्सीन लग भी चुकी है फिर भी सावधानी बरते, ऊपर की 2 घटनाओं से सबक ले और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।
Be First to Comment