Press "Enter" to skip to content

Petrol का भाव 150 रुपए तक जाएगा! Diesel में भी उछाल की आशंका

देश, ग्वालियर डायरीज: देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर को पार चुकी है, यह आम आदमियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूने से बाकी सभी सामग्री के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिससे लोगों को रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुएं के लिए अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है, अब मिल रही खबरों के अनुसार पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने के बजाए और अधिक बढ़ने के आसार दिख रहे है, अगर खबरों पर विश्वाश करी जाए तो पेट्रोल ₹150/L और डीजल ₹140/L तक जा सकता है।

WhatsApp दे रहा है 51 रुपये का Cashback, ऐसे उठाए फायदा

इसके पीछे की क्या वजह है ? 

गोल्डमैन सैक्स नामक एक कंपनी ने आशंका जताई है की अंतराष्ट्रीय बाजारों में 2022 तक कच्चे तेल के दामों में 30% तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है, मौजूद कच्चे तेल $85/L मिल रहा है जो $130/L तक जाएगी। हम बता दे की गोल्डमैन सैक्स कंपनी अपनी मार्केट स्टडी के लिए जानी जाती है। साथ ही उन्होंने दावा किया है 2022 खत्म होते होते कच्चे तेल के डाल $147/L को छू सकती है। 

November 1 से क्या बदलेगा ? LPG सिलेंडर की कीमतें? Bank शुल्क? जानिए यहां

कच्चे तेलों के दाम 2008 में $147/L को छू चुकी है, लेकिन उस समय पूरा विश्व आर्थिक मंडी से जूझ रहा था, लेकिन अगर ऐसे अगले वर्ष होता है तो पेट्रोल के दाम आसमान छूते हुए ₹150/L तक पहुंच सकते है इसके साथ ही डीजल ₹140/L तक जा सकता है। 

सरदार पटेल की जयंती पर National Unity Day क्यों मनाया जाता है?

क्या कोई राहत मिलेंगी ?

सरकार के मूड को देखते हुए लगता नही है की कोई राहत मिलेंगी। पहले ही GST के अंतर्गत लाने का जीएसटी काउंसिल ने विरोध किया है, और सरकार अपने राजस्व से कोई समझौता करते हुए दिख नही रही, अंतः आप कह सकते है की अगर ऐसा कुछ होता है तो इसका बोझ भी आम नागरिकों के जेब पर ही पड़ेगा।

More from LifeMore posts in Life »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *