Press "Enter" to skip to content

सैनिकों को ले जा रहा plane हादसे का शिकार

 

घटना फिलीपींस की है, जहा रविवार के दिन करीब 85 सैनिकों को लेकर उड़ान भरी थी लेकिन यह हादसे शिकार हो गया ।

तैयारी में रह गई कमी, flop हो गया टीकाकरण अभियान

सी-130 प्लेन जो एक मिलिट्री प्लेन हैं उसने कागायन डी ओरो सिटी से उड़ान भरी थी लेकिन रास्ते में आग लगने वजह से हादसे का शिकार हो गया । अभी तक इस गटना में 17 लोगो (सैनिकों) की मारे जाने की खबर की पुष्टि हुई है।


साथ ही 40 लोगो को बचाए जाने की भी पुष्टि आर्मी चीफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने की हैं।

लेकिन गोर करने वाली बात है की कुल 57 (17 + 40) लोगो की ही जानकारी अभी तक साझा की गई है और 30 लोगो के बारे में कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नही की गई है, हम यह भी बता दे की 40 सैनिकों जिनको बचाया गया है फिलहाल के लिए हॉस्पिटल में भर्ती है और हॉस्पिटल अधिकारियों के तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं है 40 सैनिकों को लेकर अर्थात 40 बचाए गए सानिको किस हालत में है इसकी जानकारी सिर्फ प्रशासन को है ।

ग्वालियर पुलिस को पता भी नहीं चला और क़ैदी उनके नाक के नीचे से क़ैदी भाग गया

हम यह भी बता दे विमान हादसे के बाद 17 लोग वही मारे पाए गए थे और 40 लोगो को किसी तरह वहा से जिंदा निकाला गया । अभी भी लोगो (सैनिकों) को निकले जाने का काम जारी है । कुछ दूसरे सूत्रों को दावा का को विमान में कुल 91 सैनिक थे नकी 87, उन्ही सूत्रों का यह भी दावा है की पायलट विमान को अपने नियंत्रण में नही रख पाया और विमान को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा ।

विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी फ्लैट मालिक फ़रार

खैर यह तो जांच के दौरान ही सामने आएगी की यह हादसा हुआ कैसे फिलहाल अभी के लिए भगवान से प्रार्थना करते है की बाकी बचे सैनिक भी रेस्क्यू कर लिए जाए। कहा जा रहा है की यह विमान आतंकी संगठन अबु सय्याफ की आतंकवादियों से लड़ने के सैनिकों को लेकर सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में जा रहा था । ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां यह पहलू पे भी जांच करेगी की कही यह किसी की साजिश तो नहीं।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *