मध्य प्रदेश, ग्वालियर डायरीज: मुरैना के स्टेशन रोड थाना पुलिस एक केस के सिलसिले में आरोपी सौरभ गुर्जर को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी, लेकिन जैसे ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची, आरोपी के घर की महिलाए चिल्लाने लगी।
Breaking: अगले 4 हफ्तों में शुरू हो जाएगी बच्चो का Vaccination
इस पूरे घटना का वीडियो आरोपी के पड़ोसी ने अपने घर के छत पर खड़े होकर, मोबाइल से बनाने लगा, जब पुलिस ने पड़ोसी को वीडियो बनाते देखा तो उसे पहले मना किया को वीडियो मत बनाओ, लेकिन पड़ोसी सैलू गुर्जर नही माना, और विडियो बनना जारी रखा, जिससे आरोपी को पकड़ने आए पुलिस बल को गुस्सा आ गया और वे सीधा पड़ोसी के घर जा पहुंचे, पहले पुलिस वालो ने आरोपी के घर का दरवाजा तोड़ा और फिर उनके घर के अंदर घुस गए।
Gwalior: क्या हाल है ग्वालियर के हॉस्पिटल का ?
पुलिस वालो ने आओ देखा न ताव और पड़ोसी सैलू गुर्जर की पिटाई वही शुरू कर दी, जब पड़ोसी की पत्नी ने अपने पति को पुलिस से पीटता देखा तो उस से रहा न गया और वो अपने पति को बचाने के लिए वो उसके पास पहुंची, पत्नी ने जैसे ही अपने पति को बचाने का प्रयास किया तभी पति को मार रहे पुलिस वालो में से एक ने पत्नी के पेट पर जोर से लात मार दी जिससे वो नीचे गिर गई (हम बता दे की पत्नी का हाली के दिनो मे बच्चा हुआ है) ।
पत्नी को नीचे गिरते देख पति ने पुलिस वालो को बच्चे होने की बात कही, जिसके बाद पुलिस वालो ने पति को उठाया और सीधा थाना ले गए, जहां पर उसे पानी में डूबो डूबो कर पीटा गया, साथ ही सैलू के कान का पर्दा फटे जाने की खबर है।
Tips: FB, Instagram, Twiiter, Whatsapp में होने वाले धोखाधड़ी से कैसे बचें?
इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया है की पुलिस के कारवाही का वीडियो बनाना बिलकुल ठीक नही है जिससे वजह से पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई, साथ ही कहां की वे इस घटना के दौरान शहर से बाहर थे।
Be First to Comment