एक साउथ की तमिल मूवी Ponniyin Selvan की शूटिंग ग्वालियर में की जा रही है, जिसमे मंगलवार के दिन ग्वालियर किले में, मूवी के कुछ दृश्य फिल्माए गए। मंगलवार के दिन फिल्माए गए दृश्य में एक राजा अपनी सेना के साथ दूसरे राजा और उसकी सेना के साथ युद्ध करते दर्शाया गया। यह फिल्म मध्यकालीन भारत पर आधारित है, जिसमे कुछ राजा–महाराजा , एक राजकुमारी के लिए आपस में लड़ रहे है। इस मूवी के निर्देशक और लेखक फिल्म जगत में बहुत ही प्रसिद्ध मणिरत्नम है।
तमिल मूवी होने के बावजूद इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन मुख्य फीमेल किरदार में है, जो एक मुख्य वजह बन रहा है लोगो को यहां आकर फिल्म की शूटिंग देखने का। लेकिन फिल्म की शूटिंग देखने आए लोगों को निराशा का सामना हर बार करना पड़ रहा है क्योंकि एश्वर्या राय अभी तक एक भी बार शूटिंग सेट पर दिखी नही।
शूटिंग देखने आए लोगो के मुताबिक ग्वालियर किले में इस मूवी का क्लाइमैक्स फिल्माया जा रहा है, जिसके लिए एश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम के डमी एक्टर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बीते शनिवार 21 अगस्त के दिन लोगो को शहर में अट्रैक्टिव और क्वालिटी वाले कई सारे घोड़ों को एक साथ देख कर आश्चर्य हुआ, तो कईयों ने जब इसके बारे में पता किया तो पता चला की शहर में एक साउथ की मूवी “Ponniyin Selvan” की शूटिंग होनी है।
यह भी पढ़े:
- Places to Visit in Gwalior: Gwalior Trade Fair
- Ration Card: अब सरकारी दुकानों से नहीं मिलेगा राशन, जानिए क्यों?
यह मूवी 20 वी शताब्दी के महान लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के एक उपन्यास पुन्नियिन पर आधारित है।
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अन्य लीड एक्टर के न आने का कारण, फिल्म के शूटिंग दो जगह एक साथ कराए जाने को बताया जा रहा है। दरअसल कोरोना महामारी के चलते इस मूवी की शूटिंग में काफी देरी हो चुकी है , जिसके कारण अब दो जगह इसकी शूटिंग चल रही है, ग्वालियर में जिस समय शूटिंग चल रहा था उस समय ऐश्वर्या राय बच्चन तथा अन्य एक्टर ओरछा में इसकी शूटिंग में व्यस्त थे।
Be First to Comment