Press "Enter" to skip to content

Ponniyin Selvan: ग्वालियर में शुरू हुई मूवी की शूटिंग, देखने आए लोग, मुख्य रोल में है एश्वर्या राय

Ponniyin Selvan, Gwalior
Ponniyin Selvan, Gwalior

एक साउथ की तमिल मूवी Ponniyin Selvan की शूटिंग ग्वालियर में की जा रही है, जिसमे मंगलवार के दिन ग्वालियर किले में, मूवी के कुछ दृश्य फिल्माए गए। मंगलवार के दिन फिल्माए गए दृश्य में एक राजा अपनी सेना के साथ दूसरे राजा और उसकी सेना के साथ युद्ध करते दर्शाया गया। यह फिल्म मध्यकालीन भारत पर आधारित है, जिसमे कुछ राजा–महाराजा , एक राजकुमारी के लिए आपस में लड़ रहे है। इस मूवी के निर्देशक और लेखक फिल्म जगत में बहुत ही प्रसिद्ध मणिरत्नम है। 

तमिल मूवी होने के बावजूद इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन मुख्य फीमेल किरदार में है, जो एक मुख्य वजह बन रहा है लोगो को यहां आकर फिल्म की शूटिंग देखने का। लेकिन फिल्म की शूटिंग देखने आए लोगों को निराशा का सामना हर बार करना पड़ रहा है क्योंकि एश्वर्या राय अभी तक एक भी बार शूटिंग सेट पर दिखी नही। 

महल में प्रवेश करते राजा, Ponniyin Selvan, Gwalior
महल में प्रवेश करते राजा, Ponniyin Selvan, Gwalior

 

शूटिंग देखने आए लोगो के मुताबिक ग्वालियर किले में इस मूवी का क्लाइमैक्स फिल्माया जा रहा है, जिसके लिए एश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम के डमी एक्टर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

 

बीते शनिवार 21 अगस्त के दिन लोगो को शहर में अट्रैक्टिव और क्वालिटी वाले कई सारे घोड़ों को एक साथ देख कर आश्चर्य हुआ, तो कईयों ने जब इसके बारे में पता किया तो पता चला की शहर में एक साउथ की मूवी “Ponniyin Selvan” की शूटिंग होनी है।

यह भी पढ़े:

यह मूवी 20 वी शताब्दी के महान लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के एक उपन्यास पुन्नियिन पर आधारित है। 

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अन्य लीड एक्टर के न आने का कारण, फिल्म के शूटिंग दो जगह एक साथ कराए जाने को बताया जा रहा है। दरअसल कोरोना महामारी के चलते इस मूवी की शूटिंग में काफी देरी हो चुकी है , जिसके कारण अब दो जगह इसकी शूटिंग चल रही है, ग्वालियर में जिस समय शूटिंग चल रहा था उस समय ऐश्वर्या राय बच्चन तथा अन्य एक्टर ओरछा में इसकी शूटिंग में व्यस्त थे।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *