Press "Enter" to skip to content

सचिन तेंदुलकर मार्ग से शकुंतला पुरी की सड़क, सब बारिश के पानी में डूबे

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: बारिश और ग्वालियर के सड़को में कुछ अच्छा नाता नहीं है, बारिश शुरू होने के कुछ ही मिनटों में सड़को की स्थिति नाले में परिवर्तित होने लगती है। कुछ दिनों से हो रही बारिश के वजह से हुआ यू की सचिन तेंदुलकर रोड से शकुंतलापुरी की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी ही पानी है जिसके वजह से इस रास्ते से रोजाना यातायात करने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है। यह हालांत तब है जब सिर्फ 2 वर्ष पूर्व ही इस रास्ते में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाई गई थी , लेकिन उसका भी कोई ठीक तरीके से ध्यान नही रखा गया, यहां तक कि 2 वर्षो में एक बार भी इसका इंस्पेक्शन नही किया गया। इसका असर यह हुआ की रास्ते की मिट्टी अब ढहने लगी है।

 

शहर के अन्य सड़को भी हाल कुछ ठीक नही है, ठीक तरीके से ध्यान नही रखे जाने से, सड़के भी अब धसने लगी है, कुछ दिन पहले ही ग्वालियर की एक सड़क धस जाने की फोटो इंटरनेट पर काफी शेयर की गई थी। बारिश के पानी का जलभराव होने से गाेले का मंदिर चौराहे का भी कुछ यू ही हाल है।

 

शिंदे की छावनी सड़क की बात करे तो, इस सड़क पर वर्तमान के समय में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का काम जारी है , और अधिकारियों ने अब तक नही बताया है की यह कब तक खत्म होगा, लेकिन सीवर लाइन बिछाने के दौरान की गई खुदाई को ठीक तरीके से बंद नही किया गया और सीधे उसपर मिट्टी डाल दी गई, और जब बारिश शुरू हुई तो वही मिट्टी बारिश के पानी से साथ पूरे रास्ते में फ़ैल गया और पूरा रास्ता फिसलन तथा कीचड़ से भर गया । जबकि अधिकारियों की माने तो उस रास्ते के कांट्रेक्टर को पहले गढ़े भरने के लिए पहले उसपे मिट्टी भरनी थी और उस पर ढलाई करनी थी, जो उस कॉन्ट्रेक्टर ने किया नही। कई बार इस रास्ते फिसलन की वजह से बाइक फिसलकर गिरने की खबर आ चुकी है।

 

यह भी पढ़े:

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *