ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: क्या आप भी रक्षाबंधन की शॉपिंग करने अपने पास वाले मार्केट जा रहे है ? तो इस बात पर जरूर ध्यान दे की जब भी आप घर से बाहर निकले तो कोरोना से बचने के सभी उपाय जरूर से कर ले, मतलब की मार्क्स ठीक तरीके से लगाए, हो सके तो दो मास्क लगाए, लोगो से एक खास दूरी बनाए यानी की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, और बार बार अपने हाथो को सैनिटाइजर से साफ करे। अगर बात सिर्फ ग्वालियर शहर की करे तो पिछले 7 दिनो में 11 कोविड के मरीज मिलने से एक बार फिर से शहर में महामारी फैलने का संकट बढ़ गया है।
त्योहार का सीजन होने से आजकल मार्केट में काफी भीड़ साफ तौर पर देखी जा सकती है और दुख की बात यह है की इन भीड़ो ने लोग न मास्क लगाए दिख रहे है और ना ही सोशल डायटांसिंग का पालन करते । ऐसे ने अगर आप भी इन भीड़ में शामिल होते है तो आप भी अपने घर गलती से कोरोना संक्रमण पहुंचा सकते है साथ ही इस तरह की लापरवाही कोविड की तीसरी लहर का कारण आसानी से बन सकती है।
यह भी पढ़े:
- Raksha Bandhan 2021: अपनी प्यारी बहन को क्या दे इस रक्षाबंधन? यहां कुछ अनोखे और विचारशील उपहार का उल्लेख किया गया है
- Street Dog Terror: Dog Bite Cases Rise; 1164 people were bitten in first 19 days of Aug
रविवार 22 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार है , जिसने अब केवल 1 से 2 दिन ही शेष है ऐसे में लोग मार्केट में खरीदारी बढ़ गई है साथ ही लोगो की भीड़ भी बढ़ गई है। यही समय है सचेत होने का, अभी भी हुए तो तीसरी लहर तो पक्की आनी है। मुरार व्यवसायी संघ के मुताबिक इस वक्त बाजारों में भीड़ दोगुना हो गई है साथ ही जो दुकानें रात 8 बजे बंद हो जाया करती थी अब वो 10 बजे तक आसानी से खुली रहती है।
प्रशासन जरूर ही तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों को दावे कर रहा है लेकिन बाजारों में उमड़ रही इस भीड़ के खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है, कही इनकी कोविड के नियमो में कर रहे लोगो को ढील देना ही तीसरी लहर का कारण न बन जाए।
Be First to Comment