Press "Enter" to skip to content

Raksha Bandhan 2021: राखी की खरेदारी के बीच लोग भूल रहे है कोरोना के गाइडलाइन, इन बाजारों से आपके घर पहुंच सकता है कोरोना

बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे है लोग
बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे है लोग

ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: क्या आप भी रक्षाबंधन की शॉपिंग करने अपने पास वाले मार्केट जा रहे है ? तो इस बात पर जरूर ध्यान दे की जब भी आप घर से बाहर निकले तो कोरोना से बचने के सभी उपाय जरूर से कर ले, मतलब की मार्क्स ठीक तरीके से लगाए, हो सके तो दो मास्क लगाए, लोगो से एक खास दूरी बनाए यानी की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, और बार बार अपने हाथो को सैनिटाइजर से साफ करे। अगर बात सिर्फ ग्वालियर शहर की करे तो पिछले 7 दिनो में 11 कोविड के मरीज मिलने से एक बार फिर से शहर में महामारी फैलने का संकट बढ़ गया है। 

 

कोविड की नियमो की धाजिया उड़ाते लोग
कोविड की नियमो की धाजिया उड़ाते लोग

त्योहार का सीजन होने से आजकल मार्केट में काफी भीड़ साफ तौर पर देखी जा सकती है और दुख की बात यह है की इन भीड़ो ने लोग न मास्क लगाए दिख रहे है और ना ही सोशल डायटांसिंग का पालन करते । ऐसे ने अगर आप भी इन भीड़ में शामिल होते है तो आप भी अपने घर गलती से कोरोना संक्रमण पहुंचा सकते है साथ ही इस तरह की लापरवाही कोविड की तीसरी लहर का कारण आसानी से बन सकती है। 

यह भी पढ़े:

रविवार 22 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार है , जिसने अब केवल 1 से 2 दिन ही शेष है ऐसे में लोग मार्केट में खरीदारी बढ़ गई है साथ ही लोगो की भीड़ भी बढ़ गई है। यही समय है सचेत होने का, अभी भी हुए तो तीसरी लहर तो पक्की आनी है। मुरार व्यवसायी संघ के मुताबिक इस वक्त बाजारों में भीड़ दोगुना हो गई है साथ ही जो दुकानें रात 8 बजे बंद हो जाया करती थी अब वो 10 बजे तक आसानी से खुली रहती है।

प्रशासन जरूर ही तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों को दावे कर रहा है लेकिन बाजारों में उमड़ रही इस भीड़ के खिलाफ अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है, कही इनकी कोविड के नियमो में कर रहे लोगो को ढील देना ही तीसरी लहर का कारण न बन जाए।

More from ग्वालियर न्यूजMore posts in ग्वालियर न्यूज »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *