ग्वालियर न्यूज, ग्वालियर डायरीज: JAH से रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना आज दोपहर की है जिसमे एक रेप का आरोपी ने पहले सीने के दर्द बता कर JAH में आया, फिर मौका देखकर फरार हो गया।
भारत के 100 करोड़ टीकाकरण के कारनामों में मध्य प्रदेश का महत्त्वपूर्ण योगदान
आरोपी का नाम राधाचरण यादव (उम्र: 45) है जिसपर 2018 ने रेप का आरोप लगा था। लेकिन पुलिस ने सिर्फ केस दर्ज करने में ही सक्षम हो पाई थी, करीब 3 वर्ष के बाद (2021 में) ईसागढ़ थाना पुलिस ने राधाचरण को 2-3 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। आरोपी को कई बीमारियां है। आरोपी ने बीते रात 8 बजे हवालात में सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बात ईसागढ़ थाना ने आरोपी राधाचरण ने ग्वालियर के JAH इलाज के लिए ले कर आई ।
आदमी ने निगल लिया मोबाइल , छह महीने बाद हुई सर्जरी
इलाज के दौरान पुलिस को वार्ड के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी और वे बाहर बैठ कर उनका इंतजार करने लगे, लेकिन काफी समय के पश्चात जब आरोपी इलाज करके बाहर नहीं आया तब पुलिस ने जांच की लेकिन उन्हें आरोपी नही मिला।
जिसके बाद इस घटना की शिकायत कंपू थाना में की गई, कंपू पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर शुरुवाती जांच शुरू कर दी हैं।
Be First to Comment