Press "Enter" to skip to content

तीन बीवियों के साथ रहता है ये भिखारी | Rich Beggar of India

Rich Beggar: वैसे तो भिखारी लोगों के सामने हाथ फैलाकर अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं, लेकिन झारखंड में एक ऐसा भीखारी है, जिसकी मासिक कमाई एक साधारण नौकरी करने वालों से कहीं ज्यादा है। ये भीखारी एक महीने में करीब 30 हजार रुपये कमा लेता है। केवल इतना ही नहीं, इस भिखारी की तीन बीवियां भी हैं। वो भी बाहर काम करती हैं और अपनी कमाई इसी भिखारी को लाकर देती हैं। इसके बाद भिखारी तीनों को सैलरी देता है।

भिखारी केवल भीख मांगकर ही एक साल में करीब 4 लाख रुपये कमा लेता है

दरअसल, झारखंड में छोटू बरई नाम का एक भिखारी है जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। यह भिखारी शरीर से दिव्यांग जरूर है लेकिन इसके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। यह भिखारी केवल भीख मांगकर ही एक साल में करीब 4 लाख रुपये कमा लेता है। जिससे न तो PF कटना है और न ही किसी तरह का टैक्स देना है मतलब इन हैंड सैलरी है 30 हजार रुपये महीना।

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों के सामने हाथ फैलाने वाला ये भिखारी अपनी बीवियों के साथ मिलकर एक कम्पनी के पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स भी बेचता है और लोगों को उस कम्पनी का मेम्बर भी बनाता है। छोटू का कहना है कि पहले पैसे कमाने की खूब कोशिश की लेकिन गरीब ही रहा। फिर मैंने भीख मांगनी शुरू की और कुल मिलाकर अब दिन के 1000-1200 कमा लेता हूं। सालभर में 4 लाख तक कमा लेता हूं।

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *